Police Encounter in Haridwar: छात्र पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के छात्र पर जानलेवा हमले करने वाले दो हमलावरों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

हरिद्वार: गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के छात्र पर जानलेवा हमले और हवाई फायरिंग करने वाले दो हमलावरों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी को पैर में गोली लगी, जबकि उसके कुछ साथी फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर ज्वालापुर सराय रोड पर बी.फार्मा तृतीय वर्ष के छात्र उज्जवल पर स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला किया। हमलावरों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। उज्जवल मूल रूप से कैराना, शामली (उत्तर प्रदेश) का निवासी है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Uttarakhand: हरिद्वार में दो गुटों के बीच गोलीबारी, एक की मौत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। देर रात ज्वालापुर जटवाड़ा पुल के समीप नहर पटरी मार्ग पर पुलिस ने घेराबंदी की। भागने के दौरान हमलावरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में निष्कर्ष त्यागी उर्फ ध्रुव (पुत्र नीरज त्यागी, निवासी आईटीबीपी 22 बटालियन, तिगड़ी कैंप, नई दिल्ली) को पैर में गोली लगी। पुलिस ने उदयराज (पुत्र संजीव कुमार, निवासी न्यू अशोक पुरी, मेरठ) को भी गिरफ्तार किया, जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए।
यह भी पढ़ें |
कांस्टेबल ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप
घायल निष्कर्ष त्यागी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि निष्कर्ष त्यागी और उदयराज दोनों के पिता आईटीबीपी दिल्ली में हेड कांस्टेबल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल बरामद की हैं। फरार बदमाशों की तलाश जारी है।