वाराणसी में पुलिस मुठभेड़ में इनामी कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
वाराणसी में क्राइम ब्रांच व कैंट पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में इनामी शाहनवाज उर्फ भंटू को गिरफ्तार कर लिया गया है। दबोचे गये बदमाश का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट....
वाराणसी: कैंट थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच व कैंट पुलिस ने बुधवार की देर रात मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश शहनवाज उर्फ भंटू को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान गिरफ्तार बदमाश का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। बदमाश के पास से पुलिस ने 32 बोर की एक पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, 2 खोखा और एक बाइक बरामद की है।
यह भी पढ़ें: देखें वाराणसी के संकटमोचन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी पर क्या बोले एसएसपी
यह भी पढ़ें |
मेरठ: पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से 1 कुख्यात इनामी बदमाश घायल, आधा दर्जन मुकदमों में वांछित है अपराधी
वाराणसी: कैंट थाना अन्तर्गत क्राइम ब्रांच व कैंट पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश शहनवाज उर्फ भंटू को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार, 1 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला@varanasipolice pic.twitter.com/L26z0zUcyf
— डाइनामाइट न्यूज़ (@DNHindi) December 6, 2018
मुठभेड़ के बाद डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर कैंट विजय बहादुर सिंह क्राइम ब्रांच की टीम के साथ फुलवारिया के पास चेकिंग कर रहे थे। बाइक पर दो लोग आते दिखे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक पर पीछे बैठा बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर गोली चलायी और भाग रहे बदमाश को घेरेबंदी कर उसे धर दबोच लिय़ा।
यह भी पढ़ें |
यूपी के जालौन में पुलिस मुठभेड़ के बाद 50 हजारी बदमाश गिरफ्तार, जानिये कुख्यात की पूरी क्राइम कुंडली
यह भी पढ़ें: वाराणसी: संकट मोचन मंदिर को उड़ाने के लिए मिली धमकी को मनोज तिवारी ने कहा गीदड़ भभकी
पकड़े गए बदमाश कई आपराधिक मामले में फरार चल रहा था। साथ ही कत्ल के प्रयास, गुंडा टैक्स उतारने, बलवा व लूट के कई मामलों में शाहनवाज जेल जा चुका है।