जौनपुर में गौ-तस्करों के साथ पुलिस मुठभेड़, पैर में लगी गोली, दूसरा फरार

डीएन ब्यूरो

जौनपुर की सरायख्वाजा व खेतासराय थानों की पुलिस ने मंगलवार शाम सोंगर-भदेठी सीमा के पास मुठभेड़ में एक गोतस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पैर में गोली लगी। उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस मुठभेड़ में गो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में गो तस्कर गिरफ्तार


जौनपुर: खेतासराय थाना क्षेत्र के सोंगर के पास आजमगढ़ बार्डर पर मंगलवार की रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक गोतस्कर गोली लगने से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके से एक आरोपी फरार हो गया। आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें | जौनपुर: पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर पर लगी गोली

पुलिस के अनुसार, थानाध्यक्ष खेतासराय सोंगर (आजमगढ़) बार्डर पर संदिग्ध वाहन की चेंकिग कर रहे थे। इसी दौरान दो व्यक्ति बाइक से तेज रफ्तार से आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। ऐसे में पुलिस ने कंट्रोल रूम को सूचना देते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें | Encounter in Raebareli: अधेड़ की लूट के बाद हत्या के मामले में 4 गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोंगर भदेठी बार्डर पर पुलिस की गोली से एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिरकर घायल हो गया। उसने अपना नाम दिलशाद पुत्र स्व. मुस्लिम निवासी रानीमऊ थाना खेतासराय बताया। पुलिस के अनुसार आरोपी पर गोतस्करी के कई मामले दर्ज हैं। वह हिस्ट्रीशीटर भी था।










संबंधित समाचार