एंटी रोमियो स्क्वॉड ने किया युवक का मुंडन, तत्काल प्रभाव से 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड
यूपी में योगी सरकार ने जिस एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन महिलाओं की सुरक्षा और मनचलों पर लगाम कसने के लिए किया था, वो कई बार मनमानी करने और बेकसूरों को परेशान करने के लिए चर्चा में है। ताजा मामला शाहजहांपुर का है क्या है पूरी ख़बर पढ़िए।
शाहजहांपुर: योगी आदित्यनाथ के आदेश पर पुलिस की एंटी रोमियो स्क्वॉड सभी जिलों में सक्रीय हो चुकी है। वहीं, शाहजहांपुर में इसी अभियान के तहत पुलिसकर्मियों ने दो प्रेमी युगल को पकड़ लिया। पुलिस ने युवक की गर्ल फ्रेंड को तो जाने दिया, लेकिन उसे बैठा लिया और बीच सड़क सिर मुंडवा दिया। ये नजारा देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच किसी युवक ने इसका वीडियो बना कर लिया, जो वायरल हुआ। मामला संज्ञान में आते ही सिटी सीओ ने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।
यह भी पढ़ें: यूपी के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE
कब का है मामला?
यह भी पढ़ें |
शाहजहांपुर: नशे में धुत सिपाही ने महिला को पीटा, पुलिस ने समझौता करने का डाला दवाब
मामला 22 मार्च कोतवाली इलाके के साउथ सिटी का है। यहां युवक कासिम अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ घूम रहा था। इसी बीच अजीजगंज पुलिस चौकी पर तैनात सिपाहियों ने दोनों को पकड़ लिया। पुलिसकर्मियों ने प्रेमिका को तो घर जाने दिया, लेकिन युवक को बीच सड़क बैठाकर उसका सिर मुंडवा दिया।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार का नया आदेश, स्मार्ट कार्ड की तरह दिए जाएंगे राशन कार्ड
सीओ सिटी का क्या कहना है..
सीओ सिटी अवनीश्वर चन्द श्रीवास्तव का इस मामले पर कहना है कि 9 दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक युवक का सिर तीन सिपाही लईक, सोनूपाल और सुहेल की मौजूदगी में मूंडया गया।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ में 12 घंटे तक चली मुठभेड़ खत्म, आतंकवादी सैफुल्लाह मारा गया
मामले का संज्ञान लेते हुए सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही उन्होने यह भी कहा कि अगर सिपाही जांच दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।