नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक ढेर
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में शनिवार सुबह 10 बजे से जारी मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
गढ़चिरौली: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में शनिवार सुबह 10 बजे से जारी मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
पुलिस के सूत्रों ने बताया कि भामरागढ़ तालुका के कियारकोटी-अबूझमाड़ जंगल में गोलीबारी जारी है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: गढ़चिरौली में पुलिस, नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हथियार बरामद
सूत्रों ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर गढ़चिरौली पुलिस के नक्सल रोधी दस्ते ‘सी60’ ने शनिवार सुबह छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे अबूझमाड़ जंगल में एक अभियान शुरू किया।
सूत्रों ने बताया कि अभियान के दौरान इलाके में छिपे नक्सलियों ने ‘सी60’ के सदस्यों पर गोलीबारी शुरू कर दी। ‘सी60’ के सदस्यों की जवाबी गोलीबारी में एक नक्सली मारा गया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में और नक्सलियों के मारे जाने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों बीच मुठभेड़, विस्फोटक सामग्री जब्त