पाकिस्तान में पुलिस ने पंजाब प्रांत से टीटीपी के नौ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तान की पुलिस ने रविवार को 12 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया, जिनमें से नौ आतंकवादियों का संबंध प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) संगठन से है।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


लाहौर: पाकिस्तान की पुलिस ने रविवार को 12 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया, जिनमें से नौ आतंकवादियों का संबंध प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) संगठन से है।

ये आतंकवादी लाहौर और पंजाब प्रांत समेत देश के अन्य हिस्सों में संवेदनशील प्रतिष्ठानों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे।

पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने पिछले सप्ताह पंजाब प्रांत के विभिन्न हिस्सों में 54 खुफिया-आधारित अभियान चलाए। इसके बाद, उन्होंने 12 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया, जिनमें से नौ टीटीपी के सक्रिय सदस्य हैं, दो सिपाह-ए-सहाबा पाकिस्तान (एसएसपी) और एक आतंकवादी इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) से जुड़ा हुआ था।

यह भी पढ़ें | पाकिस्तान पुलिस ने बड़ा आतंकी हमला टाला, 10 आतंकवादी गिरफ्तार

सीटीडी अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादी लाहौर और पंजाब प्रांत के अन्य हिस्सों में संवेदनशील प्रतिष्ठानों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस ने इन आतंकवादियों के पास से चार किलोग्राम विस्फोटक, एक आत्मघाती जैकेट, एक हथगोला, आठ डेटोनेटर, बारह फुट सुरक्षा फ्यूज तार, 9.28 फुट का प्राइमा कार्ड, चार पिस्तौल, 20 गोलियां और प्रतिबंधित पर्चे बरामद किए।

गौरतलब है कि हाल के समय में पाकिस्तान में टीटीपी के आतंकवादियों ने कई हमलों को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ें | Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई

 










संबंधित समाचार