पंचकूला में हिंसा भड़काने वाले 45 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी
गुरमीत राम रहीम को अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला समेत कई जगहों पर भड़की हिंसा के लिये हरियाणा पुलिस ने 45 दोषियों की पहचान की है।
चंडीगढ़: साध्वियों से यौन शोषण मामले में गुरमीत राम रहीम को अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला समेत कई जगहों पर भड़की हिंसा के लिये हरियाणा पुलिस ने 45 दोषियों की पहचान की है।
ये सभी लोग डेरा सच्चा सौदा से जुड़े है। पुलिस ने इन सभी 45 दोषियों को नोटिस जारी कर पुलिस जांच में शामिल होने को कहा है। हरियाणा पुलिस ने हिंसा भड़काने के आरोप में जिन 45 लोगों को नोटिस भेजा है, उसमे डेरे की चेयरपर्सन विपासना भी शामिल है। इसके अलावा सूची में आदित्य इंसा, पीआर नैन समेत वकील एसके गर्ग समेत डेरे के कई करीबी लोग शामिल है।
यह भी पढ़ें |
अरविंद केजरीवाल ने अब यहां शुरू किया बिजली आंदोलन, लोगों से किया ये नया वादा
हिंसा भड़काने के आरोप में गुरमीत राम रहीम की करीबी और मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को पुलिस पहले ही कस्टडी में ले चुकी है।
उल्लेखनीय है कि 25 अगस्त को हरियाणा व पंजाब के कई हिस्सों में हिंसा भड़की थी, जिसमें तीन दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। पंचकूला की सीबाआई अदालत द्वारा राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद डेरा समर्थकों को इस हिंसा के लिये जिम्मेदार माना गया।
यह भी पढ़ें |
राम रहीम रेप केस में सीबीआई जज पढ़ रहे हैं फैसला