Triple Murder case: कासगंज में तिहरे हत्यकांड के बाद इंस्पैक्टर को हटाया गया, कई पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

डीएन ब्यूरो

कासगंज में बाप-बेटे समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्याकांड के बाद कुछ पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


कासगंज: सोरों कोतवाली क्षेत्र में एक दिन पहले हुए तिहरे हत्याकांड की गाज कई पुलिसकर्मियों पर गिरी है। प्रशासन ने इस मामले में सोरों कोतवाली के इंस्पेक्टर रिपुदमन को तत्काल प्रभाव के साथ हटा दिया है। जबकि कुछ पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। इस हत्याकांड में बाप-बेटे और चाचा को नौत के घाट उतार दिया गया था। 

यह भी पढ़ें.. Triple Murder in UP: यूपी में सनसनीखेज तरीके से बाप-बेटे समेत तीन परिजनों की हत्या, चौथा गंभीर, खाकी फिर निशाने पर 

यह भी पढ़ें | कासगंज कांड: शराब माफिया मोती धीमर के खिलाफ UP Police बड़े एक्शन की तैयारी में, तलाश में कई टीमों की ताबड़तोड़ छापेमारी, ताजा अपडेट

इस हत्याकांड के बाद  एएसआई मोहर सिंह,  हल्का इंचार्ज भंवर सिंह के अलाव दो सिपाहियों समेत कुल चार पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है।

रवेंद्र बहादुर सिंह को सोरों कोतवाली का नया प्रभारी बनाया गया। इसके अलावा अन्य कोतवाली क्षेत्रों में भी कुछ पुलिस कप्तानों में फेरबदल किया गया है। 

यह भी पढ़ें | कासगंज: युवक ने फांसी के फंदे से झूलकर मौत को लगाया गले, गांव में कोहराम

सोरों कोतवाली के ग्राम होडल पुर में एक दिन पहले पुरानी रंजिश के चलते हमलावरों ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया था। हमलावरों ने एक परिवार के सदस्यों को घेरकर अंधाधुंध फायरिंग की और तीन लोगो की हत्या कर डाली। मृतकों में पिता, पुत्र व चाचा है। इस हत्यकांड में पुलिस की लापरवाही भी सामने आयी है। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले हमले की आशंका की सूचना के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।  










संबंधित समाचार