Harayana: बीस अपराधियों के ठिकानों पर पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, करीब छह किलोग्राम विस्फोटक बरामद

डीएन ब्यूरो

हरियाणा के चरखी दादरी जिले में पुलिस ने शनिवार को 20 कथित अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान एक ‘अपराधी’ के आवास से करीब छह किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अपराधियों के ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी
अपराधियों के ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी


भिवानी: हरियाणा के चरखी दादरी जिले में पुलिस ने शनिवार को 20 कथित अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान एक ‘अपराधी’ के आवास से करीब छह किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई सुबह पांच बजे शुरू हुई और अपराह्न एक बजकर करीब 30 मिनट पर संपन्न हुई।

यह भी पढ़ें | Haryana: चरखी दादरी में बस में आग लगी, सभी यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया

पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पुलिस महानिरीक्षक राकेश आर्य के निर्देश पर जिले के 20 अपराधियों की सूची तैयार की गई थी।

उन्होंने बताया कि दो पुलिस उपाधीक्षकों की अगुवाई में करीब 100 पुलिस कर्मियों की 20 टीम ने छापेमारी/तलाशी की कार्रवाई को अंजाम दिया। गहलोत ने बताया कि सदर थाना, बौंद कलां व झोझू कलां थाना क्षेत्र के गांवों में स्थित इन अपराधियों के ठिकाने की पुलिस ने जांच की।

यह भी पढ़ें | अपराधियों को पकड़ने के लिए कई गांवों में की गई छापेमारी, जानें कुछ हाथ लगा या नहीं

उन्होंने बताया कि जेल में बंद अपराधी प्रदीप कासनी के घर से दो मैग्जीन बरामद की गई जबकि गामड़ी क्षेत्र निवासी अमित के घर से 5.850 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।










संबंधित समाचार