Etah: इस ब्रांडेड कंपनी के नाम पर बेच रहे थे नकली माल, यूं खुली पोल तो पहुंचे जेल

डीएन ब्यूरो

देश की एक प्रतिष्ठित कंपनी के नकली उत्पाद बनाने और बेचने के मामले का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया, जिसके बाद सभी आरोपी जेल पहुंच गये। पढ़ें पूरी खबर..

मामले की जानकारी देते एसएसपी एटा
मामले की जानकारी देते एसएसपी एटा


एटाः थाना कोतवाली नगर पुलिस ने मंगलवार को एक कम्पनी में छापेमारी की। इस दौरान डाबर पुदीन हरा और डाबर आंवला तेल के नकली कारोबार का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान एक, भारी मात्रा में नकली डाबर पुदीन हरा और डाबर आंवला तेल की खाली और भरी शीशी, रैपर आदि बरामद किये गये।

यह भी पढ़ें | Crime: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटके मिले युवक युवती के शव, मचा हड़कंप

जानकारी के मुताबिक डाबर इन्डिया कम्पनी के ऑपरेशनल मैनेजर दुष्यंत सिंह और उनके सहयोगी वेदप्रकाश दुबे पुत्र स्व0 रामप्रकाश दुबे निवासी भजनपुरा नई दिल्ली द्वारा थाना कोतवाली नगर पर इस आशय की सूचना दी गई थी कि कुछ लोगों द्वारा शहर के मोहल्ला किदवई नगर में नकली डाबर पुदीन हरा और डाबर आवाल तेल का कारोबार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | Crime in Etah: संदिग्ध परिस्थितियों में पति-पत्नी की मौत, हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी

पुलिस बल के साथ मोहल्ला किदवई में प्रशान्त नामक परचून विक्रेता की दुकान से 295 नकली पुदीन हरा की शीशियां बरामद की गईं। साथ ही आरोपियों की निशांदेही पर उसके पारिवारिक चाचा स्व. वीरेन्द्र सिंह के घर से शेष माल 705 नकदी डाबर पुदीन हरा की भरी हुई शीशी और 6700 नकली रेपर जिन्हें असली के रुप में इस्तेमाल किया जाना था, साथ ही 82 खाली शीशी डाबर आंवला तेल की बरामद की गई हैं।










संबंधित समाचार