भाजपा नेता समेत चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया बलात्कार का मामला
राजस्थान के पाली में पुलिस ने स्थानीय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता और तीन अन्य लोगों के खिलाफ एक महिला का कथित तौर पर बलात्कार और उसकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जोधपुर: राजस्थान के पाली में पुलिस ने स्थानीय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता और तीन अन्य लोगों के खिलाफ एक महिला का कथित तौर पर बलात्कार और उसकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने पीड़ितों की मेडिकल जांच कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
सोजत शहर के क्षेत्राधिकारी मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि एक महिला ने मोहनलाल जाट और तीन अन्य लोगों के खिलाफ बलात्कार तथा छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है। आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
Crime News: नाबालिग से बलात्कार और गर्भपात कराने के मामले में कोर्ट ने दोषियों को सुनाई ये कठोर सजा
जाट स्थानीय भाजपा नेता हैं।
अधिकारी ने शिकायत के हवाले से कहा, ''वह एक माह पूर्व जाट से रिहायशी परियोजना में एक प्लॉट के सौदे को लेकर मिली थी।''
उसने आरोप लगाया कि जाट ने महेश चांडक नाम के व्यक्ति के साथ मिलकर उसका बलात्कार किया और उसकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ की। उनके साथ दो महिलाएं भी कथित रूप से शामिल थीं।
यह भी पढ़ें |
जयपुर में मशहूर कॉमेडियन ख्याली के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज
हालांकि, जाट ने आरोपों का खंडन किया है।
भाजपा नेता ने दावा किया है कि उसे इस मामले का पता पुलिस से लगा और वह जांच में सहयोग देंगे।