फेसबूक पर लाइव आकार युवक कर रहा था आत्महत्या की कोशिश, दिल्ली पुलिस ने ऐसे बचाया

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के नंद नगरी इलाके में आत्महत्या के प्रयास का फेसबुक पर लाइव प्रसारण करने वाले 25 वर्षीय एक व्यक्ति को पुलिस के त्वरित हस्तक्षेप से बचाया गया।

फेसबूक पर लाइव आकार युवक ने की आत्महत्या की कोशिश
फेसबूक पर लाइव आकार युवक ने की आत्महत्या की कोशिश


नई दिल्ली: दिल्ली के नंद नगरी इलाके में आत्महत्या के प्रयास का फेसबुक पर लाइव प्रसारण करने वाले 25 वर्षीय एक व्यक्ति को पुलिस के त्वरित हस्तक्षेप से बचाया गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, उन्हें घटना की जानकारी सोमवार रात 9.06 बजे मिली और एक टीम रात 9.09 बजे उसके घर पर पहुंच गयी।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व) जॉय तिर्की ने बताया कि दिल्ली पुलिस की ‘इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन’ (आईएफएसओ) इकाई ने नंद नगरी थाना प्रभारी (एसएचओ) को सूचित किया कि सोशल मीडिया मंच के माध्यम से घटना की जानकारी प्राप्त हुई है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली मुख्य सचिव से बदसलूकी: AAP विधायक प्रकाश जरवाल गिरफ्तार

तिर्की ने बताया कि उन्हें फेसबुक अकाउंट से जुड़े दो संपर्क नंबर भी प्राप्त हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि एसएचओ, अन्य कर्मियों के साथ कार्रवाई में जुट गए और मौके पर पहुंचे। रास्ते में उन्होंने एक आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहन, बीट कर्मियों और पीसीआर को पते पर भेजा, ताकि व्यक्ति को बचाया जा सके।

उन्होंने बताया कि घर पहुंचने पर 25 वर्षीय युवक बेहोशी की हालत में बिस्तर पर पड़ा मिला। उसके माता-पिता ने खुलासा किया कि वह आठ मार्च से तनाव में है और इसका उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली पुलिस मुख्यालय में मचा बवाल.. 10वीं मंजिल से ACP ने छलांग लगाकर की खुदकुशी

पुलिस ने बताया कि उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया और बाद में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।










संबंधित समाचार