बैंक गार्ड की बंदूक और साइकिल चोरी के मामले में पुलिस ने शुरू की जांच, बनवाया नक्शा
सोमवार शाम को एक बैंक गार्ड की बंदूक और साइकिल चोरी के मामले में आज पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर नक्शा भी बनवाया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
महराजगंजः सोमवार शाम लगभग 6 बजे कोतवाली के सामने से एक बैंक गार्ड की एसबीएल 2 नाली बंदूक चोरी के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जिसके बाद आज पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ेंः फरेन्दा में चोरों का आतंक जारी, दीवार काटकर घर में घुसे चोरों ने उड़ाया हजारों का सामान
यह भी पढ़ें |
Lockdown: बेवजह घर से बाहर निकले लोगों के खिलाफ प्रशासन हुई सख्त, कराया ये काम
जानकारी के अनुसार एक निजी बैंक में गार्ड की नौकरी कर रहे मार्कण्डेय पटेल पुत्र जनार्दन पटेल निवासी पिपरा बाबु कोतवाली सदर के निवासी हैं। उन्होनें बताया कि ड्यूटी से वापस आते समय कोतवाली के सामने एक दवा की दुकान पर रुक गए थे। जिस दौरान वो बंदूक साइकिल में टांग कर दवा ख़रीद रहे थें। जब वो वापस आए तो साइकिल और बंदूक दोनों ही गायब मिला।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: शिव मंदिर पर भीड़ को देखते हुए पुलिस ने कसी कमर, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। जिसके बाद आज पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पुछताछ के साथ ही घटनास्थल का नक्शा भी बनवाया है।