महराजगंज में सत्ता के दबाव में पुलिसिया तांडव: सरेआम विपक्षियों पर दर्ज किया लूट का फ़र्ज़ी मुक़दमा, मामला सदर ब्लॉक प्रमुखी का

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जिला प्रशासन और पुलिस के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। सदर ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख नामांकन के दिन ही विपक्षी पार्टी के निर्दल प्रत्याशी के पति बेटे समेत 5 लोगों के ख़िलाफ़ लूट का सदर कोतवाली में फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया है। जानें पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

थाने कोतवाली (फाइल फोटो)
थाने कोतवाली (फाइल फोटो)


महराजगंजः जिले में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जिला प्रशासन और पुलिस के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। इस दौरान विपक्षी पार्टी के निर्दल प्रत्याशी के पति बेटे समेत 5 लोगों के ख़िलाफ़ लूट का फर्जी मुकदमा दर्ज करने की खबर आ रही है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज पुलिस की आंखों में धूल झोंक टॉप टेन अपराधी अनिल गुप्ता पहुंचा कोतवाली

सदर ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख नामांकन के दिन ही विपक्षी पार्टी के निर्दल प्रत्याशी के पति बेटे समेत 5 लोगों के ख़िलाफ़ लूट का सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें | Maharajganj: स्कूल खोलने की अनुमति का गलत फायदा उठा रहे कुछ मानकविहीन विद्यालय, एडी बेसिक के आदेशों की उड़ रही धज्जियां

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर

कोतवाली में दिए गए तहरीर के अनुसार प्रार्थी दिनेश शर्मा पुत्र स्वर्गीय बांकेलल निवासी सोनार थाना सदर के अनुसार बीती रात साम 7 बजकर 30 मिनट पर बाजार कर महराजगंज से वापस जा रहा था, तभी चिउरहा पुल के पास आकाश गुप्ता पुत्र जय प्रकाश उर्फ साधु निवासी मुडिला थाना पनियरा अपने समर्थकों संग प्रार्थी को रोक कर बीडीसी को डराने धमकाने लगे।

यह भी पढ़ें: महराजगंज का चर्चित निक्कू जायसवाल हत्याकांड, सुनिये मृतक युवा व्यापारी के छोटे भाई धीरज की पीड़ा

यह भी पढ़ें | महराजगंज: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे से पूर्व बीजेपी ने बुलाई नगर पालिक परिषद की बैठक

इसके अलावा गालीगलौच करते हुए 3500 नगद और 35000 रुपये का सोना जबरिया छीन कर चार पहिया वाहन से असलहे के बल पर लूट ले गए।

यह भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल

प्रार्थी दिनेश शर्मा के तहरीर पर सदर कोतवाली में प्रमुख प्रत्याशी के पति जय प्रकाश उर्फ साधु, आकाश गुप्ता, संख यादव, अख्तर अली, जमशेद समेत 5 लोगों पर मुकदमा अपराध संख्या 0327/2021 के तहत धारा 147, 504,506, और 392 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 










संबंधित समाचार