उत्तर प्रदेश: वाहन जांच के दौरान पुलिसकर्मी को टक्कर मारी, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
गौतमबुद्ध नगर जिले में यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान सड़क पर अनुशासन के तहत ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर ड्यूटी कर रहे यातायात पुलिसकर्मियों को एक कार चालक ने खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। उपनिरीक्षक ने घटना के संबंध में कार चालक के खिलाफ हत्या के प्रयास और सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान 'सड़क पर अनुशासन' के तहत ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर ड्यूटी कर रहे यातायात पुलिसकर्मियों को एक कार चालक ने खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। उपनिरीक्षक ने घटना के संबंध में कार चालक के खिलाफ हत्या के प्रयास और सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
बीटा-2 थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बुधवार को बताया कि यातायात पुलिस में तैनात उपनिरीक्षक जयेंद्र कुमार गंगवार द्वारा बीती रात दी गई तहरीर के अनुसार, यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 28 अप्रैल को वह यातायात निरीक्षक सुनील कुमार व अपने अन्य ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों के साथ परी चौक पर जांच कर रहे थे।
यह भी पढ़ें |
ग्रेटर नोएडा की करीब 100 हाउसिंग सोसायटी को कचरे के अनुचित निपटान को लेकर नोटिस
तहरीर के अनुसार, एक कार चालक तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए आया, और जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो उसने हत्या की नियत से यातायात पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया।
तहरीर के आधार पर थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना में पीड़ित उपनिरीक्षक जयंत कुमार गंगवार के पैर में गंभीर चोट आई है। उन्हें और अन्य घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: दोस्त ही बना दोस्त का दुश्मन!
थाना प्रभारी ने बताया कि कार चालक के खिलाफ हत्या के प्रयास तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही है।