Kanpur Encounter: पुलिसकर्मी हत्याकांड की यूपी में चारों ओर गूंज, विपक्षी दलों के बड़े नेताओं ने योगी को लिया निशाने पर

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बदमाशों से एनकाउंटर में 8 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं। इस हत्याकांड के बाद से ही प्रदेश में हड़कंप मच गया है। साथ ही विपक्षी दलों के बड़े नेताओं ने योगी सरकार को निशाने पर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए अखिलेश यादव से लेकर प्रियंका गांधी तक ने क्या कहा..

मौके पर तैनात पुलिस बल
मौके पर तैनात पुलिस बल


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए हत्याकांड के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। 

यह भी पढ़ें: कानपुर हत्याकांड के मास्टरमाइंड विकास दूबे की तस्वीर आयी सामने.. देखिये इस खूंखार अपराधी को

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपए मुआवजे के तौर पर देने की मांग की है। साथ ही कहा है कि अपराधियों को जिंदा पकड़कर वर्तमान सत्ता का भंडाफोड़ होना चाहिए। वहीं समाजवादी ने ट्वीट कर कहा है कि- 'रोगी सरकार' के जंगलराज में 'हत्या प्रदेश' बने उप्र के कानपुर में दबिश के दौरान सत्ता संरक्षित अपराधियों द्वारा हमले में CO समेत 8 पुलिसकर्मि शहीद, अत्यंत दुखद! आत्मा को शांति दे भगवान! शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना!1-1 करोड़ रुपए मुआवजे का हो ऐलान। सत्ता कनेक्शन का हो पर्दाफाश!

यह भी पढ़ें | UP Assembly Session: अखिलेश यादव ने सरकार पर कसा तंज, बोले- किसानों का पैसा नहीं दे पा रही, ये कैसी सरकार है?

यह भी पढ़ें:आठ पुलिस कर्मियों की हत्या के बाद चारो ओर गुस्सा, पूरा गांव छावनी में तब्दील, सर्च अभियान जोरों पर

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि-यूपी में कानून व्यवस्था बेहद बिगड़ चुकी है, अपराधी बेखौफ हैं। आमजन व पुलिस तक सुरक्षित नहीं है। कानून व्यवस्था का जिम्मा खुद सीएम के पास है। इतनी भयावह घटना के बाद  उन्हें सख़्त  कार्यवाही करनी चाहिए। कोई भी ढिलाई नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: यूपी में अपराधियों के मनबढ़ई की पराकाष्ठा, सीओ व थानेदार समेत 8 पुलिसकर्मियों को गोलियों से भूना

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एनपीआर पर उठाया सवाल, योगी सरकार पर बोला हमला

इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा है-यू.पी. में गुंडाराज का एक और प्रमाण। जब पुलिस सुरक्षित नहीं, तो जनता कैसे होगी? मेरी शोक संवेदनाएँ मारे गए वीर शहीदों के परिवारजनों के साथ हैं और मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।










संबंधित समाचार