दिल्ली में पटाखों पर सियासी धूम-धड़ाका:गोपाल राय का आरोप, भाजपा के लोगों ने दूसरों को आतिशबाजी के लिए उकसाया

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े लोगों ने अन्य लोगों को दिवाली पर आतिशबाजी के लिए उकसाया, जिससे राष्ट्रीय राजधानी के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में रातोंरात 100 अंक से अधिक की वृद्धि हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय


नयी दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े लोगों ने अन्य लोगों को दिवाली पर आतिशबाजी के लिए उकसाया, जिससे राष्ट्रीय राजधानी के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में रातोंरात 100 अंक से अधिक की वृद्धि हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यहां एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि दिल्ली में आतिशबाजी के लिए पटाखे उत्तर प्रदेश और हरियाणा से लाये गये थे और इन राज्यों की पुलिस सहित कुछ लोगों ने पटाखों को शहर में ले जाने की अनुमति दी।

यह भी पढ़ें | आम आदमी पार्टी का भाजपा पर गंभीर आरोप, जानिये पार्टी मुख्यालय की जासूसी से जुड़ा मामला

राय ने कहा, ‘‘अगर इन राज्यों ने पटाखों पर प्रतिबंध लागू किया होता और उनकी पुलिस ने भी अपना कर्तव्य सही से निभाया होता, तो दिल्ली को परेशानी नहीं होती।’’

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र की वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना के चौथे चरण के तहत दिल्ली में निर्माण कार्य और प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध सहित उठाये गये कड़े कदम अगले आदेश तक लागू रहेंगे।

यह भी पढ़ें | Punjab: भाजपा नेता चुघ ने खैरा की गिरफ्तारी पर कहा, शक्तियों का दुरुपयोग कर रही है सरकार

राय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने धूल प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए अपने अभियान को 30 नवंबर तक बढ़ाने और 14 नवंबर से खुले में कचरा जलाने के खिलाफ एक महीने का अभियान शुरू करने का फैसला किया है।










संबंधित समाचार