लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 61% मतदान, सबसे अधिक पश्चिम बंगाल में वोटिंग
लोकसभा के सभी चरणों के चुनाव संपन्न हो गए। वैसे तो राष्ट्रीय स्तर पर सातवें चरण में कुल 60.21 फीसदी वोटिंग हुई है। सभी सातों चरणों को मिलाकर कुल 65.82 फीसद वोटिंग हुई है। अगर राज्यों की बात करें तो बड़े राज्यों में सर्वाधिक वोटिंग पश्चिम बंगाल में हुई जहां 80.54 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
नई दिल्ली: 17वीं लोकसभा के हो रहा चुनाव रविवार को पूरा हो गया। सातवें चरण में केन्द्र शासित क्षेत्र चंडीगढ़ सहित सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान था। मतदान के अंतिम चरण में कुल 918 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। सभी सीटों पर कुल मतदान 60.21 प्रतिशत रहा।
उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अंतिम चरण में शाम पांच बजे तक लगभग 61 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके थे। उन्होंने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव (2014) में सातवें चरण वाली 59 सीटों पर 64.63 प्रतिशत मतदान हुआ था।
60.21% voter turnout recorded till 6 pm: Bihar-49.92%, Himachal Pradesh- 66.18%, Madhya Pradesh-69.38%, Punjab-58.81%, Uttar Pradesh-54.37%, West Bengal- 73.05%, Jharkhand-70.5%, Chandigarh-63.57% in #Phase7 of #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/nBbviNdgvk
— ANI (@ANI) May 19, 2019
इस चरण में शाम पांच बजे तक सर्वाधिक मतदान (73.05 प्रतिशत) पश्चिम बंगाल की नौ लोकसभा सीटों पर हुआ। जबकि उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर 53.76 प्रतिशत मतदान हुआ।
सात चरणों में लोकसभा की 543 में से 542 सीटों पर मतदान हो चुका है। तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर मतदान से पहले भारी मात्रा में अवैध नकदी बरामद होने के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया था। सिन्हा ने बताया कि अभी वेल्लोर में मतदान की तारीख निश्चित नहीं की गयी है।
यह भी पढ़ें |
धीमी रफ्तार से शुरू हुआ मतदान, उत्तर प्रदेश में 10.30 बजे तक 9.37% मतदान
Take a look at the interim voter turnout today in #Phase7 of #LokSabhaElections2019 #GotInked #IndiaElections2019
— Election Commission #DeshKaMahatyohar (@ECISVEEP) May 19, 2019
(Updated till 6:30 PM) pic.twitter.com/hipjpqX5QK
पश्चिम बंगाल में तैनात रहें सुरक्षाबल
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुरू से धमकी देती रहीं हैं, इसलिए हमें डर है कि मतदान खत्म होने के बाद टीएमसी वहां नरसंहार शुरू न कर दे। इसलिए चुनाव आयोग से हमारी मांग है कि आचार संहिता खत्म होने तक वहां केंद्रीय बल तैनात रहें।
यह भी पढ़ें: महराजगंज में शाम 6 बजे तक 62.40 व यूपी की 13 सीटों पर कुल 56.84% मतदान
गौरतलब है कि सातवें चरण में पंजाब और उत्तर प्रदेश की 13-13, बिहार और मध्य प्रदेश की आठ-आठ, पश्चिम बंगाल की 9, हिमाचल प्रदेश की चार, झारखंड की तीन और चंडीगढ़ सीट पर मतदान हुआ। आगामी 23 मई को मतगणना होगी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज जिले में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान.. इस तारीख को पड़ेंगे वोट.. सबसे पहले खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
पिछले लोकसभा चुनाव से मतदान गिरा
सभी चरणों के दौरान हुई वोटिंग का गणना करने पर इस बार कुल 65.82 फीसदी वोटिंग हुई है जबकि 2014 में देशव्यापी स्तर पर 66.4 मतदाताओं ने वोट डाले थे जो भारतीय आम चुनाव के इतिहास में सबसे ज्यादा मतदान अनुपात था। उस समय 543 लोकसभा सीटों के लिए कुल 8250 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। उस समय मतदान नौ चरणों में हुआ था।
करोड़ों की नकदी और शराब आदि बरामद
चुनाव आयोग ने सातवें चरण के मतदान से पूर्व कुल 839.03 करोड़ रुपये की नकदी, 294.41 करोड़ रुपये की शराब, 1270.37 करोड़ रुपये की ड्रग्स व नारकोटिक्स, 986.76 करोड़ रुपये की कीमती धातु बरामद की है।