प्रदूषण संकट: हवा से सांसों पर आया संकट तो याद आया मास्क , दिल्ली पुलिस ने दी मास्क पहनने की सलाह

डीएन ब्यूरो

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में गंभीर वायु प्रदूषण संकट के बीच क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात अपने कर्मियों को मास्क पहनने की सलाह दी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली पुलिस ने दी मास्क पहनने की सलाह
दिल्ली पुलिस ने दी मास्क पहनने की सलाह


नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में गंभीर वायु प्रदूषण संकट के बीच क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात अपने कर्मियों को मास्क पहनने की सलाह दी है।

दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सोमवार सुबह प्रदूषण का स्तर सरकार द्वारा निर्धारित सुरक्षित सीमा से लगभग सात से आठ गुना अधिक दर्ज किया गया और क्षेत्र में लगातार सातवें दिन जहरीली धुंध बनी रही।

यह भी पढ़ें | दिल्ली पुलिस की गश्ती इकाई को मिले 400 नये वाहन

एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को  बताया कि जो कर्मी यातायात या शहर की कानून-व्यवस्था का प्रबंधन कर रहे हैं उन्हें मास्क पहनने का ‘‘सुझाव’’ दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस मुख्यालय से संयुक्त पुलिस आयुक्तों, पुलिस उपायुक्तों और अन्य इकाई प्रमुखों को दी गई सलाह के अनुसार, ‘‘बाहर क्षेत्र में’’ तैनात कर्मियों को ‘‘स्वास्थ्य कारणों से इस प्रदूषित वातावरण’’ में मास्क पहनने का सुझाव दिया गया है।

यह भी पढ़ें | गणतंत्र दिवस परेड : जानिए सुरक्षा में कितने जवान होंगे तैनात

एक अधिकारी ने कहा कि यातायात पुलिस इकाई ने पिछले कुछ दिनों में अपने कर्मियों को लगभग 2,000 एन-95 मास्क वितरित किए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कर्मियों को और अधिक मास्क प्रदान किए जाएंगे।










संबंधित समाचार