यूपी का हाल: घर के लिए तीन साल से दर-दर भटक रहा है गरीब, कोई सुनने वाला नहीं
एक गरीब परिवार तीन साल से एक घर के लिए दर-दर भटक रहा है। इस गरीब परिवार की परेशानी सुनने वाला कोई नहीं है। जहां एक तरफ सरकार गरीबों को नए घर देने के दावे कर रही है, वहीं दूसरी तरफ तीन साल से घर के लिए भटक रहे परिवार की सुनने वाला कोई नहीं है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
महराजगंज: महराजगंज के बृजमनगंज ग्राम सभा सौरहा के टोला पिपरहना का एक गरीब परिवार अपने हक का घर पाने के लिए दर-दर भटक रहा है। पिछले तीन साल से ये परिवार गांव के ही एक स्कूल में रहने को मजबूर हो गए हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: ट्रैक्टर-ट्राली पर लदी 10 बोटा साखू की लकड़ी के साथ चालक गिरफ्तार
पैसों के लालच में बनाए गए मकान को किराए पर दूसरे लोगों को दे दिया जा रहा है। वहीं लोगों का कहना है कि दो मंजिला घर वालों को आवास दे कर डेंटिंग पेंटिंग करवा दिया जा रहा है। लेकिन गरीबों को आवास नहीं दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Maharajganj: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, आधा दर्जन घायल
टोला सौरहिया में एक भी बाथरूम का काम पूरा नहीं किया गया। दो सालों से बाथरूम का काम अधूरा पड़ा हुआ है। रामनाथ मेहनत मजदूरी करते हैं और उनकी पत्नी बर्तन धोकर किसी तरह परिवार का भरण पोषण करते हैं। वहीं पैसे के लालची लोग उनका हक मार कर बैठे हैं।