झारखंड के लातेहार से 1.5 करोड़ रुपये का चूरा पोस्त बरामद, एक गिरफ्तार
पुलिस ने राजस्थान जा रहे एक ट्रक से करीब 4.5 टन चूरा पोस्त बरामद किया है और इसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
लातेहार: पुलिस ने राजस्थान जा रहे एक ट्रक से करीब 4.5 टन चूरा पोस्त बरामद किया है और इसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा ने कहा, ‘‘जब्त सामान की कीमत झारखंड में 45 लाख रुपये और राजस्थान में 1.5 करोड़ रुपये आंकी गई है।
यह भी पढ़ें |
झारखंड में माओवादियों की रची थी बड़ी साजिश, सुरक्षाबलों ने बरामद किये 12 देशी बम
ट्रक चालक के अनुसार झारखंड में चूरा पोस्त की कीमत 1,000 रुपये प्रति किलोग्राम और राजस्थान में 3,500 रुपये प्रति किलोग्राम है।’’
उन्होंने बताया कि शनिवार रात चंदवा प्रखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग-75 पर ट्रक को रोका गया और इससे करीब 4.5 टन चूरा पोस्त बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें |
लातेहार में नक्सली संगठन टीएसपीसी का कमांडर गिरफ्तार
अधिकारी ने कहा कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।