Modeling का लालच, Couple ने सैकड़ों लड़कियों की इज्जत बेच कमा लिए करोड़ों, ऐसे हुआ खुलासा

डीएन ब्यूरो

नोएडा में एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है। इस गैंग ने नोएडा में बैठकर सैकड़ों लकड़ियों की इज्जत विदेश में बेच दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

इसी घर में चल रहा था अवैध धंधा
इसी घर में चल रहा था अवैध धंधा


नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा शहर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक हाई-प्रोफाइल पोर्नोग्राफी रैकेट का भंडाफोड़ किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार छापेमारी के दौरान एजेंसी को एक शानदार स्टूडियो मिला, जहां मॉडल्स के साथ अश्लील वीडियो शूट किए जा रहे थे। इस गंदे धंधे के पीछे एक कपल का नाम सामने आया है, जिनकी पहचान उज्जवल किशोर और नीलू श्रीवास्तव के रूप में हुई है।

करोड़ों रुपये में विदेश भेजी वीडियो

ईडी की जांच में खुलासा हुआ कि यह कपल ‘सबडिजी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड’ नामक कंपनी चला रहा था, जो अडल्ट वीडियो बनाकर उन्हें विदेशों में बेचकर करोड़ों रुपये कमा रहा था। इस कारोबार के तहत कपल ने साइप्रस स्थित 'टेक्नियस लिमिटेड' नामक कंपनी से करार किया था, जो ‘एक्सहैम्सटर’ (Xhamster) और ‘स्ट्रिपचैट’ (Stripchat) जैसी पोर्न साइट्स का संचालन करती है।

यह भी पढ़ें | Encounter in Noida: मैनपुरी के लड़के को नोएडा पुलिस ने मारी गोली, जानिए कैसे सीधा-साधा युवक बना अपराधी

22 करोड़ रुपये की कमाई का खुलासा

ईडी को संदेह हुआ कि इस कंपनी द्वारा विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, जिसके बाद विस्तृत जांच शुरू की गई। जांच में पता चला कि ‘सबडिजी वेंचर्स’ और इसके डायरेक्टर्स के बैंक खातों में अब तक कुल 15.66 करोड़ रुपये विदेशी फंड के रूप में आ चुके थे। इसके अलावा नीदरलैंड्स स्थित एक खाते में 7 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे। इन फंड्स को इंटरनेशनल डेबिट कार्ड्स के जरिए भारत में नकद निकाला गया। इस तरह अब तक कुल 22 करोड़ रुपये की संदिग्ध कमाई का खुलासा हो चुका है।

मॉडल्स को ऐसे पोर्न इंडस्ट्री में धकेलते थे

ईडी की जांच में सामने आया कि यह कपल सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर मॉडलिंग में करियर बनाने की इच्छुक युवतियों को अपने जाल में फंसाता था। मॉडल्स को मोटी कमाई का लालच दिया जाता था और उन्हें अडल्ट वीडियो शूट करने के लिए मजबूर किया जाता था। इस अवैध कारोबार से होने वाली कमाई का 25 प्रतिशत हिस्सा मॉडल्स को दिया जाता था।

यह भी पढ़ें | Big Breaking: नोएडा की बिल्डिंग में लगी आग, लोगों ने ऊंचाई से लगाई छलांग

ईडी ने छापेमारी में मॉडल्स को भी पकड़ा

छापेमारी के दौरान ईडी की टीम को मौके पर कुछ मॉडल्स भी मिलीं, जो स्टूडियो में शूटिंग कर रही थीं। जांच एजेंसी ने इनसे पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किए। मामले की गंभीरता को देखते हुए ईडी अब इस पूरे नेटवर्क की गहराई से छानबीन कर रही है।

इस नाम से चल रही थी कंपनी

इस हाई-प्रोफाइल पोर्नोग्राफी रैकेट के उजागर होने के बाद, नोएडा पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां इस मामले की विस्तृत जांच में जुट गई हैं। एजेंसियों का मानना है कि यह नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सक्रिय हो सकता है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। ईडी ने नोएडा सेक्टर-105 में स्थित Subdigi Ventures Pvt. Ltd. पर छापा माराकर इसका खुलासा किया है।










संबंधित समाचार