Murder in UP: हरदोई में कारोबारी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या
उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक सनसनीखेज हत्या की खबर है। यहां एक कारोबारी और एक मुर्गी फार्म के संचालक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पूरी रिपोर्ट
![घटना की जांच में जुटी पुलिस (फाइल फोटो)](https://static.dynamitenews.com/images/2021/10/17/poultry-farm-owner-and-businessman-murdered-by-slitting-his-throat-with-a-sharp-weapon-in-hardoi-uttar-pradesh/616bc75b36b63.jpg)
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक सनसनीखेज हत्या की खबर है। यहां एक कारोबारी और मुर्गी फार्म के संचालक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। मुर्गी फार्म पर लगभग 500 चूजे भी मरे मिले। माना जा रहा है कि चूजों को मारने के बाद कारोबारी की हत्या की गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक हरदोई जनपद के बघौली थाना क्षेत्र के ग्राम गदनपुर के मजरा कुईया के अखिलेश गांव के बाहर एक मुर्गी फार्म चलाते हैं। परिजनों के मुताबिक बीती शनिवार शाम को अखिलेश घर से अपने फार्म के लिए गया था लेकिन काफी रात होने के बाद भी वह घर नहीं लौटा। उसके साथ गांव की ही शिवकुमार भी था। लेकिन रविवार सुबह खेतों में अखिलेश का शव पड़ा मिला होने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें |
Murder in UP: बाथरूम के अंदर पत्नी की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी
अखिलेश की पत्नी मोनिका के अनुसार रविवार सुबह जब वह फार्म पर अखिलेश को चाय लेकर गई तो वहां अखिलेश गायब था और फार्म पर लगभग 500 चूजे मरे पड़े थे। मोनिका ने जब अखिलेश की तलाश की तो फार्म से कुछ दूरी पर धान के खेत में उसका शव पड़ा मिला। अखिलेश के गर्दन पर धारदार हथियार के निसान थे। उसकी गर्दन कटी थी।
घटना की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस घटना को लेकर गांव के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच जारी है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: हरदोई में युवक की गला काटकर हत्या, झाड़ियों में शव मिलने से सनसनी, जानिये पूरा मामला