बड़ी ख़बर: ग्राम प्रधान ने नहीं दिया आवास तो ग्रामीण ने दर्ज कराया एससी-एसटी का मुकदमा, मचा हड़कम्प
महराजगंज में पीएम आवास ग्रामीण की सूची से नाम कटने के बाद खफा लाभार्थी ने ग्राम प्रधान पर एससीएसटी का मुकदमा दर्ज कराया है। इसे लेकर जिम्मेदारों में हड़कम्प मच गया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरा मामला
महराजगंजः अभी तक तो प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में नाम काटने और छांटने को लेकर चहुंओर हाय-तौबा का माहौल था, लेकिन बुधवार को कोठीभार थाने में एक लाभार्थी ने खफा होकर ग्राम प्रधान पर एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज कराया है। इसे लेकर जिम्मेदारों में हड़कम्प मच गया है। आरोप है कि ग्राम प्रधान ने लाभार्थी का सूची में नाम होने के बाद भी आवास के लाभ से बाहर कर दिया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: पीएम आवास योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, गरीब महिला से लूट, प्रधान-सेक्रेटरी समेत कई के खिलाफ मुकदमा
क्या है पूरा मामला
कोठीभार पुलिस को दिए गए तहरीर में रमपुरवा निवासी सुनील पुत्र स्व. रामानंद ने यह आरोप लगाया है कि प्रधान ने चुनावी रंजिश को लेकर मेरा नाम सूची में होने बाद भी आवास से वंचित कर दिया और मुझे धमकी भी दी। पुलिस ग्रामीण के तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 0039/2023 के तहत एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात कर रही है।
प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से हड़कम्प
बुधवार की रात लगभग एक बजे अचानक भारत सरकार की आवास बेबसाइट बंद होने से वैसे ही गांव-गांव में बवाल कट रहा है, लेकिन कोठीभार थाने में प्रधान के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे से जिम्मेदारों का होश उड़ गया है। उन्हे डर इस बात का सता रहा है कि यह मामला अन्य गांवों में भी न बढ़े। इसे लेकर जिम्मेदार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में फूक-फूंककर कदम रखना शुरू कर दिए है।