Azam-Shivpal Update: मुलाकात तो हुई लेकिन क्या आजम खान को कोई राहत दिला पायेंगे शिवपाल यादव?
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव आज सीतापुर जेल पहुंचे, जहां उन्होंने सपा नेता आजम खां से एक घंटे से अधिक समय तक मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या आजम खान को क्या शिवपाल यादव कोई राहत दिला पायेंगे? पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की यह खास रिपोर्ट
लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने आज सीतापुर जेल पहुंचकर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां से मुलाकात की। शिवपाल सिंह यादव और आजम खां की मुलाकात एक घंटे से तक चली। इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी है। इस मुलाकात के साथ ही यह सवाल भी उठने लगा है कि क्या सीतापुर जेल में लंबे समय से बंद आजम खान को शिवपाल यादव कोई राहत दिलवा पायेंगे?
बता दें कि सपा नेता आजम खान करीब 2 साल से सीतापुर जिला जेल में बंद है। उनके साथ उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटा अब्दुल्लाह आजम भी बंद थे लेकिन अब ये दोनों लोग जमानत पर रिहा हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
कानपुर: हरमोहन सिंह यादव की 96 वीं जयंती पर शिवपाल यादव ने दी श्रद्धांजलि
दो दिन पूर्व आजम खां के घर पर उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम से रालोद के जयंत चौधरी ने मुलाकात की थी। शुक्रवार को प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने जेल में आजम खान से मुलाकात करने पहुंचे।
हाल के दिनों में कुछ खबरें ऐसी भी सामने आई की आजम खान और उनके समर्थक सपा से खुश नहीं है। शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के रिश्तों में खटास को लेकर भी कई खबरें सामने आई। आजम खान का जेल में बंद रहना और जमानत न मिल पाना, उनके लिये परेशानी बनी हुई है। समर्थकों का आरोप है कि इस संबंध में सपा ने आजम खान की कोई मदद नहीं की। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या शिवपाल यादव आजम खान को किसी तरह की मदद दिला सकेंगे।
यह भी पढ़ें |
शिवपाल यादव के तेवर नरम, 'कोई नई पार्टी नहीं बनाएंगे'