Mathura: दुकानों में बिकने वाले प्रसाद की होगी जांच, लिए जा रहे सैंपल

डीएन ब्यूरो

यूपी के मथुरा में दुकानों पर बिकने वाले प्रसाद की अब जांच होगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


मथुराः आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji Mandir) में श्रद्धालुओं के लिए तैयार किए जाने वाले प्रसादम में कथित रूप से जानवरों की चर्बी मिलाए जाने की खबर आने पर अब मथुरा में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग सक्रिय हो गया है। यहां पिछले 48 घंटों में अलग-अलग जगहों पर प्रसाद के रूप में बिक रहे पदार्थों के कुल 13 नमूने एकत्र कर प्रयोगशाला भेजे गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि, वृन्दावन (Vrindavan) के बांके बिहारी मंदिर एवं गोवर्धन के दानघाटी मंदिर के बाहर स्थित दुकानों से नमूने लिये गये। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त धीरेंद्र प्रताप सिंह (Dhirendra Pratap Singh) ने बताया कि प्रसाद में मिलावट का मामला सामने आने के बाद टीम ने बांके बिहारी मंदिर, श्रीकृष्ण जन्मभूमि और गोवर्द्धन मंदिर के बाहर प्रसाद की दुकानों से नमूने लिये। इसके बाद उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। उन्होंने बताया कि प्रयोगशाला की रिपोर्ट आने के बाद साफ हो पाएगा कि यहां बेचे जा रहे प्रसाद के रूप में भोग लगाए जाने वाले पदार्थों में किसी प्रकार की कोई मिलावट है या नहीं। उन्होंने बताया कि सोमवार से पूरे जिले में वृहद स्तर पर प्रसाद की जांच के लिए अभियान चलाया जाएगा। हर क्षेत्र में अलग-अलग टीमें जाकर नमूने लेंगी। 

यह भी पढ़ें | Mathura News: इस मंदिर में आज जन्माष्टमी मनाई जाएगी

13 स्थानों से लिए गए नमूने 
धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पिछले दो दिन में टीम ने लगभग 13 स्थानों से नमूने एकत्र किए। उन नमूनों को भी प्रयोगशाला भेजा गया है। नमूनों की रिपोर्ट अभी आई नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार जिसके भी सैंपल जांच में अनुपयुक्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ विधि अनुसार कार्रवाई होगी। 

स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं
सहायक आयुक्त ने बताया कि सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि वह प्रसाद ही नहीं बल्कि किसी भी प्रकार के खाद्य पदार्थ में मिलावट न करें। उन्होंने बताया कि लोगों के स्वास्थ्य (Health) के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसा करने वाले के खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें | Radha Ashtami: राधा अष्टमी का त्योहार 4 सितंबर को, इस तरह करें राधा रानी स्वागत, जानिए व्रत व पूजा की विधि, मिलेंगे ये लाभ


 










संबंधित समाचार