Prayagraj: UP में कार वर्कशाप पर हाई टेंशन लाइन का तार टूटने लगी भीषण आग, 16 कारें क्षतिग्रस्त
प्रयागराज जिले के गंगापार झूंसी थाना अंतर्गत अंदावा मोड़ पर स्थित मारुति कार के एक यार्ड में शुक्रवार की सुबह आग लगने से करीब 16 कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
प्रयागराज: जिले के गंगापार झूंसी थाना अंतर्गत अंदावा मोड़ पर स्थित मारुति कार के एक यार्ड में शुक्रवार की सुबह आग लगने से करीब 16 कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अग्निशमन अधिकारी (एफएसओ) राजेश कुमार चौरसिया ने बताया कि आज सुबह 9:45 बजे झूंसी के अंदावा मोड़ के पास ब्राइट फोर व्हीलर सेल्स कंपनी के यार्ड में आग लगने की सूचना मिली। यार्ड में 130 वाहन खड़े थे जिसमें से करीब 16 वाहन आग की चपेट में आए।
यह भी पढ़ें |
इलाहाबाद बना इतिहास.. प्रयागराज के नाम पर कैबिनेट बैठक में लगी मुहर
उन्होंने बताया कि इस घटना में चार से पांच वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए, जबकि बाकी वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए। दमकल की छह-सात गाड़ियों की मदद से करीब दो घंटे में आग पर काबू पा लिया गया और इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
चौरसिया ने बताया कि प्रथम दृष्टया, यार्ड में 11,000 वोल्ट का तार गिरने से यह घटना घटी।
यह भी पढ़ें |
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद का भी बदला नाम.. जानिये यूपी बोर्ड का नया नाम