Entrance Exam: जानिये.. इलाहाबाद विश्वविद्यालय में विभिन्न कोर्सों की प्रवेश परीक्षाओं का पूरा कार्यक्रम
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में विभिन्न कोर्सों के लिये होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के लिये विश्वविद्यालय द्वारा डिटेल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट से जानिये पूरा विवरण
प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक होंगी। सोमवार को सत्र 2020-21 के लिए जारी विस्तृत कार्यक्रम में क्रेट को शामिल नहीं किया गया है। क्रेट का कार्यक्रम बाद में अलग से जारी किया जाएगा।
प्रवेश परीक्षा 11 जिलों के 104 केंद्रों पर होगी। इनमें 58 ऑफ लाइन और 46 ऑनलाइन परीक्षा केंद्र होंगे। प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी, झांसी, गोरखपुर, कानपुर, पटना, नई दिल्ली में ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों प्रकार के परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। बंगलुरू, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम में सिर्फ ऑनलाइन परीक्षा केंद्र होंगे। प्रवेश परीक्षा दो पालियों सुबह के 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दो बजे से शाम 4 बजे तक होगी।
तिथिवार कार्यक्रम
यह भी पढ़ें |
Allahabad University: यूपी में 6वें चरण के मतदान के बीच प्रयागराज में बड़ा बवाल, छात्रों ने की तोड़फोड़, कई घायल
– 26 सितंबर को सुबह 9.30 बजे से बीएससी गणित , बीएससी बायो और दोपहर 2 बजे से बीकॉम और बीएससी होमसाइंस के लिए प्रवेश परीक्षा होगी।
– 27 सितंबर को पहली पाली में बीए, बीएफए, बीपीए और दूसरी पाली में बीएएलएलबी के लिए प्रवेश परीक्षा होगी।
– 29 सितंबर को दूसरी पाली में एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा होगी।
– 30 सितंबर को पहली पाली में पीजीएटी-1, और दूसरी पाली में एलएलएम और एमकॉम के लिए परीक्षा होगी।
– एक, तीन, चार , पांच अक्टूबर को पहली और दूसरी पाली में पीजीएटी-2 और आईपीएस के विभिन्न पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।
इलाहाबाद विवि में इन विषयों में हैं इतनी सीटें
बीए – 4600 , आवेदन करने वालों की संख्या 32257 है। बीएससी में सीट 1154 और आवेदक 25102 , बीकॉम में सीट 723 और आवेदक 10169 , बीएएलएलबी में सीट 150 और आवेदक 8054 , एलएलबी में सीट 375 और आवेदक 14609 , एलएलएम में सीट 73 और आवेदक 3688 , एमबीए में सीट 124 और आवेदक 1569 , एमएड में सीट 62 और आवेदक 1195 हैं।
यह भी पढ़ें |
प्रयागराज कुंभ में हादसा, संगम में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी
इसी प्रकार पीजीएटी में सीट 4026 और आवेदक 19117 , आईपीएस में सीट 781 और आवेदक 2344 , पीएचडी में सीट 172 और आवेदक 6561 , बीएड में सीट 167 और आवेदक 4881 हैं। आपको बता दें कि बीएड के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कोई सीट नहीं है। बीएड की सीटें केवल एसएस खन्ना महिला डिग्री कालेज और केपी ट्रेनिंग कालेज में है।
एमटेक के लिए तिथि 21 तक बढ़ी
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक एवं कम्युनिकेशन विभाग में एमटेक ( सीएसई / ईसीई ) कार्यक्रम , सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए आवेदन की तारीख 21 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। आवेदन फार्म एवं अन्य सूचनाएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।