प्रयागराज: हमले में घायल वकील की मौत, शोक सभा के बाद किया चक्का जाम
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक वकील की हमले में मौत के बाद अधिवक्ताओं ने शोक सभा की और फिर पूर्व एसएसपी कार्यालय के सामने चक्का जाम कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रयागराज: जनपद न्यायालय के अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला उर्फ गुड्डू की शोक सभा करने के बाद जनपद न्यायालय के अधिवक्ताओं ने पूर्व एसएसपी कार्यालय के सामने चक्का जाम कर दिया है। अधिवक्ताओं की मांग है कि सभी आरोपितों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
शोक सभा के दौरान कुछ अधिवक्ताओं ने यह भी मांग की कि अखिलेश शुक्ला का शव कचहरी में लाया जाए, जिससे अधिवक्ता उनका अंतिम दर्शन कर सकें लेकिन इस पर सहमति नहीं बनी। पार्थिव शरीर मजार चौराहे से होते हुए रसूलाबाद घाट जाएगा जहां अखिलेश का अंतिम संस्कार होगा।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, आधा दर्जन अस्पताल में भर्ती
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शुक्रवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य में सहयोग नहीं कर रहे हैं। ज्यादातर अदालतों में पीठासीन अधिकारी नहीं बैठे हैं। बार के पदाधिकारी अधिवक्ताओं को समझने का प्रयास कर रहे हैं कि अब तक इस मामले में तीन गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस प्रशासन साथ है, किसी भी दशा में कोई भी आरोपित बच नहीं पाएगा।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: प्रयागराज में डांस फ्लोर पर नाचते दवा कारोबारी की हॉर्ट अटैक से मौत, मैरिज एनिवर्सरी में छाया मातम
सलोरी में सिंचाई विभाग के ठेकेदार और उसके साथियों के हमले में घायल वकील अखिलेश उर्फ गुड्डू शुक्ला की गुरुवार शाम लखनऊ में उपचार के दौरान मौत हो गई। गुड्डू पर रविवार रात हमला हुआ था। गंभीर हालत में उन्हें लखनऊ रेफर किया गया था। मामले में सिंचाई विभाग के ठेकेदार समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि गुरुवार रात ठेकेदार के सुपरवाइजर मनोज सिंह निवासी तिलापुर, जमधारवा रेवती बलिया को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
इससे पहले वकील की मृत्यु की खबर मिलते ही परिवार में शोक और अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त हो गया। चांदपुर सलोरी में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात की गई है। अंत्येष्टि शुक्रवार सुबह रसूलाबाद घाट पर होगी जबकि जिला अदालत में शोक सभा के बाद अधिवक्ता न्यायिक कार्य नहीं करेंगे।