प्रयागराज: माघ मेले की तैयारियां शुरू, कोरोना काल में बढे़ंगे सेक्टर, दूर-दूर बसेंगे संतों के शिविर
कोविड-19 के संक्रमण के बीच संगम की रेती पर माघ मेला बसाने की तैयारियां आरंभ हो गई हैं। इस बार यहां कई तरह के वियापक बदलाव देखने को मिलेंगे। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..
प्रयागराज: कोविड-19 के संक्रमण के बीच संगम की रेती पर माघ मेला बसाने की तैयारियां आरंभ हो गई हैं। सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए इस बार मेला सेक्टर बढ़ाए जाएंगे। संतों और कल्पवासियों के शिविरों को दूर-दूर बसाया जाएगा। मेला कितने सेक्टर में बसेगा और इसका स्वरूप क्या होगा? इस पर जल्द ही उच्चस्तरीय बैठक होने के संकेत मिले हैं।
संगम पर माघ मेले का स्वरूप तय करने में अफसर जुट गए हैं। सूत्रों के मुताबिक दूरी बनाए रखने के लिए सेक्टरों की संख्या बढ़ाई जा सकती है, ताकि दूर-दूर शिविरों को बसाने की सुविधा मिल सके। इसके साथ ही अभी यह भी तय किया जा रहा है कि इस माघ मेले में कितनी धार्मिक-सांस्कृत संस्थाओं को बसाया जाए।
यह भी पढ़ें |
Prayagraj: गंगा पूजन और आरती के साथ माघ मेले की हुई की शुरुआत
माघ मेला-2021 की स्नान तिथियां
14 जनवरी- मकर संक्रांति
28 जनवरी -पौष पूर्णिमा
11 फरवरी- मौनी अमावस्या
16 फरवरी -बसंत पंचमी
27 फरवरी -माघी पूर्णिमा
11 मार्च -महाशिवरात्रि।
मेले में चार से पांच हजार संस्थाओं के शिविर लगते रहे हैं। ऐसे में इस बार संस्थाओं की बजाए कल्पवासियों को प्राथमिकता दी जा सकती है। कुछ संतों को भी जगह दी जाएगी, ताकि मेले का स्वरूप बना रहे। इसी के साथ गंगा पर पांटून पुलों और चकर्ड प्लेट मार्गों के अलावा बिजली, पानी व अन्य इंतजामों की तैयारी का खाका खींचा जाने लगा है।
यह भी पढ़ें |
तीर्थराज प्रयाग में ठंड और कोहरे पर आस्था पड़ी भारी, संगम तट पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
कोरोना वायरस के संक्रमण के बादल छाए हैं। इस महामारी के संक्रमण की वजह से अभी तक माघ मेले की तैयारी की दिशा में रत्ती भर कदम नहीं बढ़ाया जा सका था, इस वजह से काम पिछड़ा हुआ है। लेकिन, समय से बाढ़ का पानी उतरने से अफसर उत्साहित हैं। उनका कहना है कि पानी सूखते ही रेती के समतलीकरण का काम आरंभ करा दिया जाएगा। पांटून पुलों, मार्गों के अलावा बिजली, पानी, सफाई व सुरक्षा से जुड़ी फाइलें तैयार कर ली गई हैं।
अफसरों को अभी शासन की ओर से प्रोटोकाल का इंतजार है। प्रोटोकाल आते ही टेंडर प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि सदियों से गंगा, यमुना और विलुप्त सरस्वती के तट पर बसने वाले माघ मेले के जरिए भारतीय आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक समागम के महत्व को देश-दुनिया के पटल पर प्रस्तुत किया जाता रहा है। इसके लिए पिछले वर्ष अगस्त तक पांटून पुल, सड़क, बिजली, पेयजल समेत अन्य संसाधनों के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी।
रजनीश कुमार मिश्र, प्रभारी मेलाधिकारी का कहना है कि इस बार समय से बाढ़ का पानी खिसक गया है। ऐसे में भूमि समतलीकरण और अन्य कार्यों को पूरा कराने में समय नहीं लगेगा। शासन की ओर से रूपरेखा तय होते ही टेंडर व अन्य कार्य आरंभ करा दिए जाएंगे।