एसएम खान की याद में प्रार्थना सभा का दिल्ली में आयोजन, दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
भारतीय सूचना सेवा के 1982 बैच के अधिकारी एसएम खान की याद में दिल्ली के इंडिया इस्लामिक सेंटर में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: सोमवार को राजधानी दिल्ली के इंडिया इस्लामिक सेंटर में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेस सेक्रेटरी रहे शहजाद मोहम्मद खान की याद में प्रार्थना सभा का आय़ोजन किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वे अपने चाहने वालों के बीच एस.एम. खान के नाम से मशहूर थे। इनका बीते 17 नवंबर को निधन हो गया था। इनकी याद में आयोजित प्रार्थना सभा में दलीय सीमा से ऊपर उठकर बड़ी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, ब्यूरोक्रेट्स, अधिवक्ता, बुद्धिजीवी और पत्रकार मौजूद रहे। सभी ने अपने-अपने शब्दों में समाज के प्रति किये गये खान साहब के कार्यों को याद कर उन्हें अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। देश के मशहूर उद्योगपति और कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से भाजपा के वरिष्ठ सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि यकीन ही नहीं होता कि खान साहब अब हमारे बीच नहीं हैं।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान के ऊपर, लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया
देश के विदेश और कानून मंत्री रहे सलमान खुर्शीद ने कहा कि जब भी उन्हें किसी कठिन मुद्दे पर मीडिया के सामने वक्तव्य देना होता था तो वे खान साहब से मशविरा अवश्य करते थे।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डा. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जब खान साहब दूरदर्शन न्यूज़ के महानिदेशक थे तभी उनके कार्यकाल में राजनाथ सिंह जैसे विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं के इंटरव्यू लेने का सिलसिला प्रारंभ हुआ था।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली की चहेती पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का 81 वर्ष की उम्र में निधन
सभा में तीनों पुत्रों शाहवार खान, शाहबाज खान और शहरयार खान के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रुप से नोएडा से भाजपा के सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा, देश के पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्दार्थ लूथरा, पूर्व केन्द्रीय सूचना आयुक्त दीपक संधू, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अशोक प्रधान, एनसीएलएटी के सदस्य और वरिष्ठ आईएएस बरुण मित्रा, कृषि मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी फैज अहमद किदवई, महानिदेशक मीडिया एवं संचार गृह मंत्रालय राजकुमार, सीबीआई के पूर्व प्रवक्ता आरके गौड़, डीडी न्यूज़ की महानिदेशक प्रिया कुमार, दूरदर्शन के पूर्व प्रोग्राम निदेशक रमन हितकारी, पूर्व सांसद दानिश अली, पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति सैयद एहतेशाम हसनैन, सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता हासिर बीरन, अमिटी यूनिवर्सिटी के चांसलर डा. अतुल चौहान, सांसद मोहिबुल्लाह नदवी, सिराजुद्दीन कुरैशी, सीबीआई के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर एमएल शर्मा, एनआईए के पूर्व डीजी एनआर वासन, एआर मंगोत्रा शामिल हैं।
प्रार्थना सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा भेजे गयो शोक संदेशों को भी पढ़ कर सुनाया गया। 67 साल के खान साहब अपने पीछे पत्नी व तीन पुत्रों के भरे-पूरे परिवार को छोड़कर गये हैं। इनके शव को पैतृक घर खुर्जा में सुपुर्दे-खाक किया गया था।