मकान से मिला बेशकीमती पत्थर, कीमत जानकर रह जाएंगे आप भी हैरान, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

पूर्वी सिंहभूम पुलिस ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर झारखंड के घाटशिला अनुमंडल के अंतर्गत एक गांव में छापेमारी के दौरान एक बिना पॉलिश किया हुआ पन्ना जैसा पत्थर और 7.80 लाख रुपये से अधिक की नकदी जब्त की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पन्ना जैसा पत्थर, 7.8 लाख रुपये नकद बरामद
पन्ना जैसा पत्थर, 7.8 लाख रुपये नकद बरामद


जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम पुलिस ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर झारखंड के घाटशिला अनुमंडल के अंतर्गत एक गांव में छापेमारी के दौरान एक बिना पॉलिश किया हुआ पन्ना जैसा पत्थर और 7.80 लाख रुपये से अधिक की नकदी जब्त की है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हथियापाटा गांव में  यह जब्ती की कार्रवाई हुई। गांव गोरबांधा ब्लॉक में है, जो अपने पन्ना भंडार के लिए जाना जाता है। यह पूर्व में माओवादियों का गढ़ रहा है और ऐसी खबरें थीं कि पहले यहां कीमती पत्थरों का अवैध रूप से खनन किया जाता था।

बिना कटे हुए इस पत्थर का वजन 510 ग्राम है और इसे 190 ग्राम अन्य सामग्री के साथ ज़ब्त किया गया, जो मिट्टी की तरह दिखती है और इसे प्लास्टिक की थैली में रखा गया था। प्रखंड विकास अधिकारी सह अंचल अधिकारी (बीडीओ) स्मिता नागेशिया ने बताया कि छापे के दौरान घर से नकदी के अलावा एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।

यह भी पढ़ें | IAS Pooja Singhal: जानिये 20 करोड़ की नकदी वाली IAS पूजा सिंघल की पूरी इनसाइट स्टोरी, आईएएस से ले चुकी तलाक

मकान मालिक जब्त पत्थर से संबंधित कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। हालांकि, उस व्यक्ति ने कहा कि उसका बेटा पन्ना के अवैध खनन में शामिल है और रत्नों का कारोबार करता है।

उन्होंने कहा कि जब्त किए गए मोबाइल फोन की बाद में की गई जांच में पन्ना की तस्वीरें और वीडियो सामने आए।

व्यक्ति का बेटा फरार है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। छापा मारने वाली नागेशिया ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश अभियान भी चलाया गया।

यह भी पढ़ें | Jharkhand: कांग्रेस के विधायक अनूप सिंह और पूर्व मंत्री प्रदीप यादव के घरों पर आयकर विभाग की छापेमारी

उन्होंने कहा, ‘‘हम जब्त वस्तुओं को जांच के लिए हजारीबाग स्थित राजकीय भूवैज्ञानिक प्रयोगशाला भेज रहे हैं।’’ बीडीओ ने कहा कि रांची की एक टीम ने हाल में गोराबांधा में कीमती रत्नों के जमा होने का आकलन किया था। रिपोर्ट का इंतजार है।

जिला उपायुक्त विजया जाधव ने संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में कीमती पत्थरों के अवैध खनन में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया।










संबंधित समाचार