आर्टिकल 370 के बाद ‘बारामुला’ बनाने की तैयारी, आदित्य धर और आदित्य सुहास जांभले करेंगे निर्देशन
आर्टिकल 370 के निर्माता-निर्देशक आदित्य धर और आदित्य सुहास जांभले अब फिल्म ‘बारामुला’ बनाने की तैयारी कर रहें हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: फिल्म आर्टिकल 370 की निर्माता-निर्देशक जोड़ी आदित्य धर और आदित्य सुहास जांभले अब कश्मीर की कहानी पर आधारित 'बारामुला' फिल्म बनाने जा रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक फिल्म बारामुला पर आदित्य धर और आदित्य सुहास जांभले ने आर्टिकल 370 से पहले काम शुरू किया था। हालांकि आर्टिकल 370 पहले बनकर तैयार हो गई।
दोनों निर्माता-निर्देशक का जोड़ी अब फिल्म बारमुला को बड़े पर्दे पर लेकर आना चाहती हैं। जिसके लिए दोनों ने पूरी तैयारी भी कर ली है। आर्टिकल 370 की तरह इस फिल्म की कहानी भी कश्मीर पर अधारित है।
यह भी पढ़ें |
Article 370: यामी गौतम ने वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े किये शेयर, जानिये फिल्म की ये उपलब्धि
निर्देशक और निर्माता आदित्य सुहास जांभले का कहना है कि एक दो महीने में हम कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बनी सुपरनैचुरल फिल्म बारामुला की रिलीज की घोषणा कर सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स पर काम चल रहा है। यह फिल्म मैंने खुद लिखी है। इस फिल्म में मानव कौल डीएसपी की भूमिका में होंगे।
आदित्य सुहास का कहना है कि वह आदित्य धर के साथ अपनी तीसरी फिल्म भी करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें |
Bollywood: यामी गौतम ने पति आदित्य धर को रोमांटिक अंदाज दी जन्मदिन की शुभकामनाए, शेयर की अनदेखी तस्वीरें
उन्होंने बताया कि इस एक्शन थ्रिलर फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। फिल्म गोवा पर आधारित होगी। दो महीने में स्क्रिप्ट फाइनल होगी, तो शूटिंग शुरू करेंगे।