मकर संक्रान्ति को लेकर नेपाल के मिनी गोरक्षनाथ मन्दिर में जानिये इस बार की ये खास तैयारियां
नेपाल के नवल परासी में स्थित मिनी गुरू गोरक्षनाथ मन्दिर में आगामी मकर संक्रान्ति को लेकर तैयारियां जोरो पर है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
ठूठीबारी (महराजगंज): नेपाल के नवल परासी के गोपालपुर स्थित मिनी गुरू गोरक्षनाथ मन्दिर में आगामी मकर संक्रान्ति को लेकर तैयारियां जोरों पर है। मन्दिर परिसर को दुल्हन की तरह से सजाया जा रहा है।
मेला परिसर में सैकड़ों दुकाने सजने लगी है। मेले की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए महेशपुर, पिपरहवा व बेलासपुर प्रहरी कार्यालय से 20-20 पुरूष, 10 महिला कांस्टेबल और 20 सशस्त्र सीमा बल के साथ आर्म्ड पुलिस फोर्स के जवानों की तैनाती की मांग की गयी है। जिससे की मेले में शांति व्यवस्था बनी रहे।
यह भी पढ़ें |
बड़ा संकट: भारत-नेपाल सीमा के निकट विनई नदी का पुल टूटा, राजमार्ग बंद, जानिये ये अपडेट
मन्दिर के व्यवस्थापक व पुजारी रामसूरत वर्मा ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि मेले परिसर में दर्शनालुओं के देखरेख के लिए किशोर खटीक, पिंटू यादव, सीताराम खटीक, ब्रह्मदेव पटेल, उदित गुप्ता, नरसिंह पटेल नरे थापा सहित 20 स्वयंसेवकों को तैनात किया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि नेपाल और सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों की श्रद्धा को देखते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ ने 6 नवम्बर 2012 को इसका निर्माण कराया था। जिसका शिलान्यास नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र विक्रम शाह द्वारा किया गया था।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में सड़क हादसों पर लगेगा ब्रेक, जानिये अकाल मौतों पर अंकुश का एक्शन प्लान
तब से लेकर आज तक मन्दिर में भारतीय क्षेत्र सहित नेपाल के श्रद्वालु हर वर्ष यहां दर्शन के लिए आते है। इस बार विगत् वर्ष की अपेक्षा श्रद्वालुओं की संख्या में काफी इजाफा होने की उम्मीद हैं।
वही मन्दिर परिसर में मनोरंजन के लिए कुश्ती, जादूगर, सर्कस, झूला, चरखी, नाव जंपिंग ग्राउंड व ड्रैगन का आयोजन किया गया है। वहीं तकरीबन 105 दुकानें आवंटित की गई हैं। इस मेले की शोभा बढ़ाने के लिए नेपाल लुंबिनी, नारायण घाट, त्रिवेणी धाम के दूर दराज के साथ बिहार और यूपी के तमाम जगहों से लोगो का आना जाना होता है।