US राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह में अरबपतियों की मौजूदगी, जानें खास बातें

डीएन ब्यूरो

अमेरिका के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने जा रहे डोनाल्ट ट्रंप। शपथ ग्रहण समाहरोह में शामिल होने आ रहे हैं दुनियाभर के बड़े लोग। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खबर में जानिए खास बातें।

डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण समाहरोह
डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण समाहरोह


वॉशिंगटन: पूरी दुनिया की नजर अमेरिका के राष्ट्रपति के शपथग्रहण पर है। सोमवार को अमेरिका के समयानुसार सुबह 11 बजे डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समाहरोह में दुनिया भर के बड़े चेहरे शामिल होंगे। वहीं भारत के विदशमंत्री और उद्योगपति मुकेश अंबानी भी अमेरिका जाएंगे।

डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समाहरोह

डोनाल्ड ट्रंप आज आधिकारिक तौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति बन जाएंगे। वह दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। उनके साथ जेडी वेंस उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। अमेरिका के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स उन्हें पद की शपथ दिलाएंगे। अमेरिकी इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह ग्रैंड स्तर पर हो रहा है।

यह भी पढ़ें | ट्रंप की पहली पत्नी इवाना से मिलीं मल्लिका, इस तरह साझा किया अपना अनुभव

इस शपथ ग्रहण समारोह में दुनियाभर से नामचीन शख्सियतें शामिल होने जा रही हैं। इनमें भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर से लेकर रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा चीन की ओर से उपराष्ट्रपति हान झेंग शपथ ग्रहण में शिरकत करेंगे। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भी शामिल होने की खबर सामने आई।

दुनियाभर से नामचीन शख्सियतें शामिल

इसके अलावा इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई, हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बान, पोलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री माटेउज मोराविक और ब्रिटेन की दक्षिणपंथी पार्टी रिफॉर्म पार्टी के नेता नाइजल फराज शामिल होंगे। इसके अलावा अमेरिका के पूर्ववर्ती राष्ट्रपति जो बाइडेन से लेकर बराक ओबामा और जॉर्ज डब्ल्यू बुश भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें | ईरान के राष्ट्रपति ने ठुकराया अमेरिका के साथ बातचीत का प्रस्ताव

35 शब्दों की होती है शपथ

अमेरिकी राष्ट्रपतियों की शपथ में सिर्फ 35 शब्द होते हैं। राष्ट्रपति शपथ लेते हुए कहेंगे कि मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के पद का निष्ठापूर्वक निर्वहन करूंगा और अपनी पूरी क्षमता से संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान का संरक्षण, सुरक्षा और बचाव करूंगा।
 










संबंधित समाचार