कानपुर: प्राथमिक विद्यालय ईश्वरीगंज कछार भी जाएंगे महामहिम
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर दौरे के दौरान ईश्वरीगंज कछार में स्थित प्राथमिक विद्यालय भी जाएंगे।
कानपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को ईश्वरीगंज गांव में आयोजित कार्यक्रम 'स्वच्छता ही सेवा' में हिस्सा लेंगे और गांव के लोगों को सम्मानित करेंगे। इस दौरान रामनाथ कोविंद ईश्वरीगंज कछार में स्थित प्राथमिक विद्यालय भी जायेंगे।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के दौरे को लेकर ईश्वरीगंज गांव में होली-दीवाली जैसा जश्न
यह भी पढ़ें |
महामहिम का कानपुर दौरा आज, स्वागत की जोरदार तैयारियां
स्कूल की अध्यापिका रेखा यादव ने बताया कि आज गांव के साथ-साथ इस स्कूल में भी राष्ट्रपति 5 मिनट के लिए आएंगे। यह स्कूल काफी पुराना है, आज इस गांव और स्कूल के लिए बड़ी ही गर्व की बात है।
यह भी पढ़ें: कानपुर दौरे के दौरान पुराने दोस्त से भी मिलेंगे महामहिम
ईश्वरीगंज गांव के ग्राम प्रधान आकाश वर्मा ने बताया कि आज हमारा गांव एक पर्व के रूप में इस दिन को मना रहा है।
यह भी पढ़ें |
रामनाथ कोविंद की जीत के लिए शब्द नहीं: ग्रामीण
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति का कानपुर दौरा: तैयारियों में जुटा प्रशासन, बनाये गये 3 हेलीपैड
हर तरफ रंग रोलिया लिपाई की जा रही हैं। आज महामहिम हमारे गांव के निगरानी समिति के सदस्य और इस गांव को शौच मुक्त करने के लिए, जिन्होंने अहम भूमिका निभाई हैं, उन्हें सम्मानित भी करेंगे।