राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे लखनऊ एयरपोर्ट, देंगे बड़ी सौगात

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लखनऊ एयरपोर्ट पंहुचे। जंहा राज्यपाल राम नाईक व माननीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पुष्प भेंट कर राष्ट्रपति का स्वागत किया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..



लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लखनऊ एयरपोर्ट पंहुचे। जंहा राज्यपाल राम नाईक व माननीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पुष्प भेंट कर राष्ट्रपति का स्वागत किया। इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा,  मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने भी पुष्प भेंट कर राष्ट्रपति का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें: हैलो.. मैं डा. अजय पाल शर्मा की गर्लफ्रैंड बोल रही हूं!

यह भी पढ़ें | Good News: ...और अब गोरखपुर से लखनऊ के लिए भी मिलेगी Flight

बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। आज शाम को वो कानपुर रोड स्थित अपोलो अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
इसके बाद राष्ट्रपति सोमवार को कानपुर में डीएवी कॉलेज के शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे और फिर वो बीएनएसडी इंटर कॉलेज और शिक्षा निकेतन के पूर्व छात्रसंघ सम्मेलन और वार्षिक दिवस समारोह में भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: हैलो.. मैं डा. अजय पाल शर्मा की गर्लफ्रैंड बोल रही हूं!

यह भी पढ़ें | लखीमपुर खीरी को लेकर सियासी बबाल जारी, लखनऊ एयरपोर्ट पर धरने पर बैठे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, देखिये वीडियो

इसके साथ ही वह धम्म कल्याण कानपुर अंतर्राष्ट्रीय विपश्यना ध्यान केंद्र भी जाएंगे, जहां वह नए ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद फिर वो वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे।










संबंधित समाचार