बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद होंगे राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार
बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
नई दिल्ली: बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को एनडीए ने राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस में इसका ऐलान किया।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव: सबसे बड़ा सवाल.. कौन होगा विपक्ष का उम्मीदवार?
यह भी पढ़ें |
रामनाथ कोविंद की पहली प्रतिक्रिया- कभी सोचा नहीं था कि मैं बनूंगा राष्ट्रपति
यूपी के कानपुर देहात जिले में जन्मे कोविंद अनुसूचित जाति के हैं।
यह भी पढ़ें: जानिए कौन हैं रामनाथ कोविंद
यह भी पढ़ें |
कानपुर: रामनाथ कोविंद के पैतृक आवास पर जीत के लिए हवन-पूजन
इस ऐलान से ठीक पहले भाजपा के नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मुख्यालय 11 अशोक रोड पर भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। इसमे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और भाजपा शासित कई राज्यों के सीएम मौजूद रहे। राष्ट्रपति का चुनाव 17 जुलाई को होगा और नतीजे 20 जुलाई 2017 को आएंगे।
सत्ताधारी उम्मीदवार होने से अब लगभग तय है कि रामनाथ कोविंद ही देश के अगले यानि 14 वें राष्ट्रपति होंगे।