कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पीएम मोदी से पूछा पांच सवाल, जानिये क्या कहा
कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने चीन सीमा मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से रविवार को पांच सवाल करते हुए कहा कि आज भारत जोड़ो यात्रा का 102वां दिन है। प्रधानमंत्रीजी ‘चीन पर चुप्पी तोड़ो, भारत जोड़ो’। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
दौसा: कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने चीन सीमा मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से रविवार को पांच सवाल करते हुए कहा कि आज भारत जोड़ो यात्रा का 102वां दिन है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्रीजी ‘चीन पर चुप्पी तोड़ो, भारत जोड़ो’।
कांग्रेस नेता रमेश ने जारी अपने वक्तव्य में कहा कि ये आज के प्रश्न हैं, जिनके उत्तर की मांग देश कर रहा है और जिनका उत्तर प्राप्त करना देश का अधिकार है।
यह भी पढ़ें |
राहुल गांधी: मोदी सरकार से नहीं संभल रहा कश्मीर..
उन्होंने सवाल किया कि दोनों सेनाओं के सैनिकों को अपनी मूल चौकियों पर वापस भेजने की दो साल खींची प्रक्रिया के बीच चीन को ऐसा दुस्साहस करने का हौसला कैसे हुआ कि वो तवांग के यांग्त्से क्षेत्र में भारतीय चौकी पर कब्जा करने का प्रयास करे।
तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा वर्ष 1986 में समदोरंग चू टकराव के पश्चात सैन्य बलों की तैनाती के बाद भारत का उस क्षेत्र में लगातार पूरा दबदबा रहा है। एक नया फ्रंट खोलने का साहस चीन को कैसे हुआ। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
आखिर राहुल ने BJP सरकार को क्यों करार दिया झूठी घोषणाओं की सरकार, पूरी पड़ताल