प्रधानमंत्री मोदी ने एशियाई खेलों में सौ पदक होने पर बधाई दी, 10 अक्टूबर को करेंगे स्वागत

डीएन ब्यूरो

एशियाई खेलों में भारत के सौ पदक पूरे होने को महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि वह भारतीय दल का 10 अक्टूबर को स्वागत करेंगे । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रधानमंत्री मोदी ने एशियाई खेलों में सौ पदक होने पर बधाई दी
प्रधानमंत्री मोदी ने एशियाई खेलों में सौ पदक होने पर बधाई दी


नयी दिल्ली:  एशियाई खेलों में भारत के सौ पदक पूरे होने को महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि वह भारतीय दल का 10 अक्टूबर को स्वागत करेंगे ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया ,‘‘ हर अद्भुत प्रदर्शन ने इतिहास रचा और हमारा ह्रदय गर्व से भर दिया । मैं दस अक्टूबर को हमारे एशियाई खेलों के दल का स्वागत करूंगा और खिलाड़ियों से बात करूंगा ।’’

यह भी पढ़ें | Asian Games: एशियाई खेलों में भारत को निशानेबाजी में पांचवां स्वर्ण पदक, महिला टीम ने जीता रजत, जानिये पूरा अपडेट

उन्होंने कहा कि भारत के लोग रोमांचित हैं कि हमने 100 पदकों की उपलब्धि हासिल की ।

उन्होंने कहा ,‘‘ एशियाई खेलों में भारत के लिये महत्वपूर्ण उपलब्धि । मैं हमारे शानदार खिलाड़ियों को बधाई देता हूं जिनके प्रयासों से भारत ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की ।’’

यह भी पढ़ें | Asian Games: भारत ने रोमांचक मुकाबले में आठ साल बाद पाकिस्तान को हराया, पुरुष टीम स्क्वाश स्पर्धा में जीता गोल्ड

 










संबंधित समाचार