प्रधानमंत्री मोदी ने देव आनंद की 100वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को सदाबहार दिग्गज अभिनेता देव आनंद को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनकी फिल्मों ने न केवल मनोरंजन किया बल्कि भारत की आकांक्षाओं को भी दर्शाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिग्गज अभिनेता देव आनंद  की 100वीं जयंती
दिग्गज अभिनेता देव आनंद की 100वीं जयंती


नयी दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को सदाबहार दिग्गज अभिनेता देव आनंद को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनकी फिल्मों ने न केवल मनोरंजन किया बल्कि भारत की आकांक्षाओं को भी दर्शाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ‘हम दोनों’, ‘तेरे घर के सामने’, ‘सीआईडी और ‘गाइड’ जैसी फिल्मों के स्टार देव आनंद मंगलवार को 100 साल के हो जाते। साल 2011 में 88 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया था।

मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘देव आनंद जी को सदाबहार आइकन के रूप में याद किया जाता है। उनकी संवाद अदायगी और सिनेमा के लिए उनका जुनून बेजोड़ था। उनकी फिल्मों ने न केवल मनोरंजन किया बल्कि भारत के बदलते समाज और आकांक्षाओं को भी प्रतिबिंबित किया।’’

यह भी पढ़ें | Kisan Andolan: किसानों के समर्थन में उतरे दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, ट्वीट कर कही ये बात

उन्होंने कहा, ‘‘उनका अभिनय पीढ़ियों को प्रभावित करता रहा है। उनकी 100वीं जयंती पर उन्हें याद करते हुए।’#

मोदी ने देव आनंद के साथ अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें भी एक्स पर पोस्ट कीं।

देव आनंद ने 1946 में ‘हम एक हैं’ से एक अभिनेता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और ‘पेइंग गेस्ट’, ‘बाजी’, ‘ज्वेल थीफ’, ‘जॉनी मेरा नाम’, ‘अमीर गरीब’, ‘वारंट’ और ‘हरे राम, हरे कृष्णा’ जैसी फिल्मों के जरिए अपने अभिनय का जादू बिखेरा।

यह भी पढ़ें | कारोबार में मिली नाकामी तो बन गए बेमिसाल अभिनेता, जानिये कैसे चमकी इस स्टार की किस्मत

भारतीय सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए, देव आनंद को 2001 में पद्म भूषण और 2002 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

 










संबंधित समाचार