पीएम मोदी एक बार फिर जायेंगे विदेश, 28 व 29 अक्टूबर को रहेंगे इस देश के दौरे पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर विदेश जाने वाले हैं। इस बार उनकी यात्रा दो दिनों की होगी। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव खबर
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर विदेश दौरा करेंगे। इस बार पीएम जापान की दो दिवसीय यात्रा करेंगे। मोदी 28-29 अक्टूबर को जापान दौरे पर रहेंगे और यहां 13वीं भारत-जापान एनुअल समिट में हिस्सा लेंगे।
मोदी और शिंजो अाबे के बीच होगी 5वीं सालाना समिट
2014 के बाद से यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अाबे के बीच 5वीं सालाना समिट होगी। दोनों देशों के लिए इस बार होने वाली यह मीटिंग कई मायनों से भी अहम मानी जा रही है।
यह भी पढ़ेंः जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र की बड़ी चेतावनी..सुधार के लिये बचा है बहुत कम समय
यह भी पढ़ें |
International: जापान के सात प्रांतों में आपातकाल घोषित
इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे भारत-जापान
मोदी की इस दो दिवसीय जापान यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई बड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। इसमें मुख्य रूप से भारत और जापान के बीच विश्वस्तर पर भागीदारी, द्विपक्षीय मुद्दे, पारस्परिक और क्षेत्रीय व विश्वव्यापी मुद्दों आदि पर दोनों देश अपनी रणनीति को अख्तियार करेंगे।
यह भी पढ़ेंः तो क्या चीन की ही हिरासत में हैं लापता हुए इंटरपोल के प्रेसीडेंट मेंग होंगवेई!
यह भी पढ़ें |
Shinzo Abe Shot: जापान के पूर्व PM शिंजो आबे को भाषण के दौरान शख्स ने मारी गोली, हालत गंभीर, जानिये ये बड़े अपडेट
यह भी पढ़ेंः चीन के होटल में भीषण आग लगने से 18 लोगों की मौत, कई झुलसे
इन प्रमुख क्षेत्रों में बढ़ेगी दोनों देशों की हिस्सेदारी
भारत और जापान की इस आपसी भागीदारी से एक तरफ जहां दोनों देशों के बीच नजदीकियां और बढ़ेंगी वहीं इससे कई क्षेत्रों में एक दूसरे की हिस्सेदारी बढ़ेगी। यह पहले से ही तय माना जा रहा है कि शांति और समृद्धि को लेकर दोनों देशों का जो दृष्टिकोण है इससे इंडो-पेसेफिक क्षेत्र को एक नई दिशा मिलेगी। जो दोनों देशों के लिए बेहद ही खास रहेगी। इससे दोनों राष्ट्रों की एक दूसरे के प्रति पारस्परिक प्रतिबद्धता को भी बल मिलेगा।