भारत के पहले ‘डिजिटल साइंस पार्क’ की आधारशिला रखेंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानिए क्या होगा खास

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से शुरू होने वाली केरल की दो-दिवसीय यात्रा के दौरान यहां मंगलवार को देश के पहले ‘डिजिटल साइंस पार्क’ की आधारशिला रखेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फ़ाइल)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फ़ाइल)


तिरुवनंतपुरम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से शुरू होने वाली केरल की दो-दिवसीय यात्रा के दौरान यहां मंगलवार को देश के पहले ‘डिजिटल साइंस पार्क’ की आधारशिला रखेंगे।

यह 1,500 करोड़ रुपये की परियोजना है।

यह भी पढ़ें | प्रधानमंत्री मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस में छात्रा से सुनी मलयालम कविता, छात्र भी हुए अभिभूत

एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि तीसरी पीढ़ी का यह पार्क टेक्नोपार्क फेज-चार -‘टेक्नोसिटी’ में केरल डिजिटल विश्वविद्यालय के करीब बनेगा।

विज्ञप्ति के अनुसार, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, वामपंथी सरकार के विभिन्न मंत्री और कांग्रेस के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें | PM Modi in DU: पीएम मोदी ने डीयू के शताब्‍दी समारोह कार्यक्रम में की शिरकत, दिया तीन भवनों का तोहफा, जानिये ये अपडेट

‘डिजिटल साइंस पार्क’ परियोजना की परिकल्पना एक बहु-विषयक क्लस्टर-आधारित ‘इंटरैक्टिव-इनोवेशन ज़ोन’ के रूप में की गई थी और इसके दो साल में पूरा होने की उम्मीद है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि 1,500 करोड़ रुपये से अधिक के कुल परियोजना परिव्यय में से 200 करोड़ रुपये राज्य सरकार द्वारा पहले ही आवंटित किये जा चुके हैं और शेष राशि उद्योग भागीदारों सहित अन्य स्रोतों से उत्पन्न की जाएगी।










संबंधित समाचार