सैनिकों संग चौथी बार दिवाली मनाने LOC पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री बनने के बाद हर साल देश के जवानों के साथ देश की सीमा पर दिवाली मनाने वाले नरेंद्र मोदी इस बार भी सैनिकों के बीच पहुंचे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी दिवाली के अवसर पर एलओसी पर स्थित जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर पहुंचे हैं।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी सैनिकों संग दिवाली मनाने के लिये एलओसी पर स्थित जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर पहुंचे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एवं आरके सिंह भी गुरेज पहुंचे हैं। यह क्षेत्र उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा जिले में है।
यह भी पढ़ें |
प्रधानमंत्री मोदी 27 अप्रैल को जाएंगे शिमला
प्रधानमंत्री बनने के बाद यह लगातार ऐसा चौथा साल जब पीएम मोदी दिवाली मनाने के लिए सीमा पर तैनात सैनिकों के बीच पहुंचे हैं। पीएम बनने बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी ने 2014 में सियाचिन में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। अगली बार वह 2015 में डोगराई वार मेमोरियल पर उन्होंने जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाया था। पिछले साल 2016 में प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश किन्नौर में चीन सीमा पर तैनात आईटीबीपी के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। प्रधानमंत्री बनने के बाद हर साल जवानों के साथ देश की सीमा पर दिवाली मनाने वाले नरेंद्र मोदी इस बार भी सैनिकों के बीच पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें |
भारतीय सैनिकों के शव के साथ बर्बरता के बाद अरुण जेटली मिले प्रधानमंत्री मोदी से
पीएम नरेंद्र मोदी ने इससे पहले आज सुबह ट्वीट कर देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं।