सर्वदलीय बैठक में बोले PM मोदी- कोरोना वैक्सीन पर जल्द मिल सकती है खुशखबरी, सबसे पहले मिलेगी इनको
सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर कहा कि जल्द ही देश को वैक्सीन के बारे में अच्छी खबर मिल सकती है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: देश में बढते कोरोना संकट के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वैक्सीन को लेकर कुछ बड़ी बातें कहीं। सर्वदलीय बैठक की अगुवाई करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश को कोरना वैक्सीन को लेकर जल्द अच्छी खबर मिल सकती है। अगले कुछ हफ्तों में ही वैक्सीन आने की उम्मीद है। उन्होंने ये भी संकेत दिए कि कोरोना की वैक्सीन पहले देश के बुजुर्गों, कोरोना वॉरियर्स को मिल सकती है।
पीएम मोदी ने कहा भारत में कोविड टीकाकरण अभियान व्यापक होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियानों के खिलाफ अफवाहें फैलाई जाती हैं। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे वैक्सीन को लेकर देश के लोगों को जागरूक करें। पीएम मोदी ने कहा कि एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगले कुछ हफ्तों में कोविड वैक्सीन तैयार हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों के हरी झंडी देते ही भारत में टीकाकरण शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Prime Minister Narendra Modi: आज फिर देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, यहां जानें समय
पीएम मोदी ने कहा कि अभी देश में कोरोना की आठ वैक्सीन पर काम चल रहा हैं, जो ट्रायल के चरण में बनी हुई हैं। पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में वैक्सीन को लेकर देश वासियों को अच्छी खबर मिलेगी।
पीएम मोदी ने बैठक के बाद कहा, "कुछ दिन पहले मेरी टीका बनाने वाले वैज्ञानिकों से भी बात हुई है। हमारे वैज्ञानिक अपनी सफलता को लेकर काफी आश्वस्त हैं।
पीएम मोदी ने कहा को कोरोना वैक्सीन को वैज्ञानिकों की मंजूरी मिलते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत एक विशेष सॉफ्टवेयर पर भी काम कर रहा है जो हर किसी को वैक्सीन पहुंचाने पर ट्रैकिंग करेगा।
यह भी पढ़ें |
Corona Vaccine: देश में कोरोना टीकाकरण की तैयारियां अंतिम दौर में, आज PM और मुख्यमंत्रियों के बीच बातचीत
प्रधानमंत्री ने कोविड वैक्सीन की कीमत को लेकर स्पष्ट रूप से तो कुछ नहीं कहा, मगर संकेत जरूर दिए कि इसमें सब्सिडी मिलेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें वैक्सीन की लागत पर चर्चा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस पर फैसला जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा और इसमें राज्य सरकारों की अहम भूमिका होगी।