जानिये, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर क्या बोले पीएम मोदी, ऐसे समझाया लॉकडाउन में योग का महत्व
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश को संबोधित किया। पहली बार बिना किसी सार्वजनिक कार्यक्रम के योग दिवस मनाया जा रहा है। जानिये, इस मौके पर क्या बोले पीएम मोदी..
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश को संबोधित करते हुए कहा कि योग वही है, जो हमें जोड़ता है और दूरियों को खत्म करता है। पहली बार ऐसा हो रहा है जब कोरोना की वैश्विक महामारी के चलते योग पर कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हो रहे हैं। ऐसे में पीएम मोदी ने इस योग दिवस का महत्व समझाते हुए इसे फैमिली बॉन्डिंग बढ़ाने का भी दिन कहा।
Many congratulations and best wishes to all of you on the 6th #InternationalYogaDay . This day is a day of solidarity and universal brotherhood: Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/1h5WOB2b3P
यह भी पढ़ें | मन की बात में बोले पीएम मोदी.. पाक के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक पर देश को गौरव
— ANI (@ANI) June 21, 2020
इस मौके पर पीएम मोदी ने सभी देश वासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं भी दी।
पीएम मोदी ने कहा कि चूंकि इस बार हम सभी घर पर योग कर रहे हैं, तो यह योग दिवस फैमिली बॉन्डिंग बढ़ाने का भी दिन है। उन्होंने कहा कि बच्चे, बड़े, युवा, परिवार के बुजुर्ग और सभी लोग जब एक साथ योग के माध्यम से जुडते हैं, तो पूरे घर में एक ऊर्जा का संचार होता है। इसलिए इस बार का योग दिवस, भावनात्मक योग का भी दिन है। एक-दूसरे से अभूतपूर्व जुड़ने का दिन भी है।
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी की हिमाचल को एम्स समेत कई सौगातें
मोदी ने कहा कि अपने काम, अपने कर्तव्य को सही ढंग से करना ही योग है। गौरतलब है कि कोरोना की वैश्विक महामारी के चलते इस बार योग दिवस पर किसी तरह का सामूहिक आयोजन नहीं किया गया है। सभी लोगों से अपने अपने घरों में योग करने को कहा गया है।