Kushinagar Airport: पीएम मोदी ने कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, जानिये इससे जुड़ी कुछ खास बातें

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कुशीनगर पहुंचकर कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये इस एयरपोर्ट से जुड़ी कुछ खास बातें

उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी व अन्य
उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी व अन्य


कुशीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कुशीनगर पहुंचकर कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इसके साथ ही कुशीनगर उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन गया है। यह यूपी का तीसरा व सबसे लंबे रनवे वाला एयरपोर्ट है। यह हवाई अड्डा 589 एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआ है और 260 करोड़ की लागत से इस हवाई अड्डे का निर्माण किया गया है। कुशीनगर के लिये 26 नवंबर से दिल्ली से फ्लाइट शुरू होगी। एयरपोर्ट के साथ ही पीएम मोदी ने यहां 180.6 करोड़ रुपये की लागत से 12 परियोजनाओं का भी शिलान्यास व लोकार्पण और 281 करोड़ से बनने वाले मेडिकल कालेज का शिलान्यास भी करेंगे।

इस मौके पर पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया। जानिये पीएम मोदी के संबोधन की कुछ खास बातें।

यह भी पढ़ें | Kushinagar Airport: कुशीनगर एयरपोर्ट लोकार्पण के लिये तैयार, CM योगी ने लिया जायजा, जानिये इस हवाई अड्डे की खास बातें

भारत, विश्व भर के बौद्ध समाज की श्रद्धा का, आस्था का, केंद्र है। आज कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ये सुविधा, उनकी श्रद्धा को अर्पित पुष्पांजलि है। भगवान बुद्ध के ज्ञान से लेकर महापरिनिर्वाण तक की संपूर्ण यात्रा का साक्षी ये क्षेत्र आज सीधे दुनिया से जुड़ गया है।

भगवान बुद्ध से जुड़े स्थानों को विकसित करने के लिए, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए, श्रद्धालुओं की सुविधाओं के निर्माण पर भारत द्वारा आज विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कुशीनगर का विकास, यूपी सरकार और केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में है।

उड़ान योजना के तहत बीते कुछ सालों में 900 से अधिक नए रूट्स को स्वीकृति दी जा चुकी है, इनमें से 350 से अधिक पर हवाई सेवा शुरु भी हो चुकी है। 50 से अधिक नए एयरपोर्ट या जो पहले सेवा में नहीं थे, उनको चालू किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें | Kushinagar International Airport: कुशीनगर एयरपोर्ट का PM मोदी कल करेंगे उद्घाटन, अपने राष्टपति को लेकर इस देश से आयेगी पहली फ्लाइट

देश का एविएशन सेक्टर प्रोफेशनली चले, सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता मिले, इसके लिए हाल में एयर इंडिया से जुड़ा बड़ा कदम देश ने उठाया है। ये कदम भारत के एविएशन सेक्टर को नई ऊर्जा देगा। ऐसा ही एक बड़ा रिफॉर्म डिफेंस एयरस्पेस को सिविल यूज़ के लिए खोलने से जुड़ा है।

हाल ही में पीएम गतिशक्ति- नेशनल मास्टर प्लान भी लॉन्च किया गया है। इससे गवर्नेंस में तो सुधार आएगा ही ये भी सुनिश्चित किया जाएगा कि सड़क हो, रेल हो, हवाई जहाज़ हो, ये एक दूसरे को सपोर्ट करें, एक दूसरे की क्षमता बढ़ाएं।

जब हम ट्रस्ट और टेक्नॉलॉजी के दौर में आगे बढ़ रहे हैं, तो आप सभी साथियों, आप जैसे कर्मयोगियों पर देश का ट्रस्ट भी उतना ही अहम है। हम सभी को एक बात हमेशा याद रखनी है- राष्ट्र प्रथम ! हमारे काम की एक ही कसौटी है- जनहित, जन-सरोकार।

आज देश में जो सरकार है, वो देश के नागरिकों पर ट्रस्ट करती है, उन्हें शंका की नजर से नहीं देखती। इस भरोसे ने भी भ्रष्टाचार के अनेकों रास्तों को बंद किया है। इसलिए दस्तावेज़ों की वैरीफिकेशन के लेयर्स को हटाकर, करप्शन और अनावश्यक परेशानी से बचाने का रास्ता बनाया है।










संबंधित समाचार