जानिये, गरीब कल्याण रोजगार अभियान को, लॉंचिंग पर क्या बोले पीएम मोदी
कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण शहर में रोजी-रोटी के साधन बंद होने के कारण घर लौटे प्रवासियों के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरूआत की है। जानिये, इस योजना के बारे में..
नई दिल्ली: कोरोना की वैश्विक महामारी के चलते देश भर में हुए लॉकडाउन के कारण कामगारों और श्रमिकों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा है। शहर में रोजी-रोटी के साधन बंद होने के कारण घर लौटे प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में गरीब कल्याण रोजगार योजना की शुरूआत की है।
During the lockdown, I interacted through video conference with labourers in different districts after they returned to Bihar. I felt that they don't want to go to other states for work: Bihar CM Nitish Kumar during the launch of 'Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan' pic.twitter.com/Y2lp4FkoiQ
यह भी पढ़ें | मन की बात में बोले पीएम मोदी.. पाक के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक पर देश को गौरव
— ANI (@ANI) June 20, 2020
पीएम मोदी ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान की लॉचिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार से शुरू की। इस योजना के डिजिटल शुभारंभ में पांच अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और कुछ केंद्रीय मंत्रियों ने हिस्सा लिया। बिहार में यह योजना राज्य के खगड़िया जिले के ग्राम-तेलिहार, ब्लॉक- बेलदौर से लॉन्च की गयी। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।
पीएम मोदी ने कहा यह योजना के जरिये स्थानीय उत्पादों को उद्योग के समीप में लाया जायेगा और जरूरतमंद गरीबों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य देश को गांव, गरीब और किसानों को अपने दम पर खड़ा करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
यह भी पढ़ें |
सर्वदलीय बैठक में मोदी ने कहा, सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए हैं तैयार
पीएम मोदी ने कहा कि इस योजना से श्रमिकों के आत्मसम्मान की रक्षा होगी औऱ उनको अपने क्षेत्र में ही रोजी-रोटी व आजीविका के साधन प्राप्त हो सकेंगे। पीएम मोदी ने कोरोना संकट से बचाव के लिये एक फिर सभी से मास्क लगाने और दो गज की दूरी का ध्यान रखने की भी अपील की।