रूस के लिए रवाना हुए PM मोदी, कई बड़े मुद्दों पर होगी चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को रूस रवाना हो गये है। रूस के शहर सोची में पीेएम मोदी और राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के बीच बैठक में कई महत्वूपर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के लिए रूस के सोची शहर रवाना हो गये हैं। रूस के शहर सोची में पीेएम मोदी और राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के बीच बैठक में कई महत्वूपर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।
Greetings to the friendly people of Russia. I look forward to my visit to Sochi tomorrow and my meeting with President Putin. It is always a pleasure to meet him. @KremlinRussia_E @PutinRF_Eng
यह भी पढ़ें | Russia-Ukrain War: पुतिन की चेतावनी को ब्रिटेन ने किया नजरअंदाज, पूरी करेगा यूक्रेन में तोपों की आपूर्ति
— Narendra Modi (@narendramodi) May 20, 2018
बताया जा रहा है कि इस शिखर बैठक में वैश्विक मुद्दों के अलावा ईरान के साथ परमाणु समझौते से अमेरिका के हटने पर खास तौर पर चर्चा होगी। रूस रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा 'रूस के राष्ट्रपति के साथ मुलाकात को लेकर उत्सुक हूं। उनसे मिलने में हमेशा प्रसन्नता होती है।
बता दें कि अभी हाल में पुतिन ने चौथी बार रूस की बागडोर संभाली है। उनकी इस हालिया ताजपोशी के बाद पीएम मोदी पहली बार उनसे मिलने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
यूपी के लिए निवेश की संभावनाएं तलाशने रूस जाएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ