Mann Ki Baat: पीएम मोदी बोले- कोरोना को हराने के लिये एक्सपर्ट्स की सलाह मानें, अफवाहों पर न दें ध्यान
देश में कोरोना महामारी के संकट के बीच पीएम मोदी आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिये देश को संबोधित किया। जानिये क्या बोले पीएम मोदी
नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी के संकट के बीच पीएम मोदी आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिये देश की जनता से संवाद कर रहे हैं। पीएम मोदी ने ेकहा कि केंद्र सरकार द्वारा देश भर मुफ्त कोरोना वैक्सीन अभियान चलाया जा रहा है, ऐसे में सभी देशवासियों को इसका फायदा उठाना चाहिये। वैक्सीन को लेकर किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और कोरोना को हराने के लिये एक्सपर्ट्स की सलाह को माने।
पीएम मोदी के मन की बात की कुछ बड़ी बातें
आज आपसे ‘मन की बात’, एक ऐसे समय कर रहा हूँ जब कोरोना, हम सभी के धैर्य, हम सभी के दुःख बर्दाश्त करने की सीमा की परीक्षा ले रहा है. बहुत से अपने हमें असमय छोड़ कर चले गए।
कोरोना के तूफान ने देश को झकझौर दिया है। मेरी कई विशेषज्ञों से बात हुई। उन्होंने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये। हमें इस लड़ाई से जीतने के लिये एक्सपर्ट और वैज्ञानिकों की सलाह माननी है।
कोरोना के खिलाफ़ इस समय बहुत बड़ी लड़ाई देश के डॉक्टर और Health Workers लड़ रहे हैं। पिछले एक साल में उन्हें इस बीमारी को लेकर हर तरह के अनुभव भी हुए हैं।
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी की चेतावनी- देश कोरोना की तीसरी लहर के मुहाने पर खड़ा, COVID19 पर नियंत्रण नहीं तो स्थिति होगी भयावह
कोरोना के इस संकट में सभी को कोरोना वैक्सीन की जरूरत है। इसलिये वैक्सीन को लेकर किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।
देश में मुफ्त कोरोना वैक्सीन का अभियान चलता रहेगा, ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठाएं।
केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त कोरोना वैक्सीन सभी राज्यों को उपलब्ध कराई जा रही है। यह अभियान जारी है। राज्य भी अपनी-अपनी जनता को मुफ्त कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने का प्रयास करें।
कोरोना के खिलाफ इस समय बहुत बड़ी लड़ाई देश के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी लड़ रहे हैं। पिछले एक साल उन्हें इस बीमारी को लेकर हर तरह के अनुभव भी हुए।
मैं आप सबसे आग्रह करता हूँ कि आपको कोई भी जानकारी चाहिए हो या कोई और आशंका हो तो सही स्रोत से ही जानकारी लें. आपके जो पारिवारिक या आस-पास के जो डॉक्टर्स हों, उनसे फ़ोन से बात करके सलाह लीजिये।
यह भी पढ़ें |
Covid-19: मुख्यमंत्रियों संग PM मोदी की अहम बैठक में इन बातों पर होगी चर्चा, कोरोना वैक्सीन वितरण पर भी बनेगी नीति
कई हॉस्पिटल की वेबसाइट पर कोरोना से संबंधित जानकारियाँ भी उपलब्ध हैं, और वहां आप डॉक्टर्स से परामर्श भी ले सकते हैं।
कोरोना से बहुत लोग संक्रमित हो रहे हैं, लेकिन, कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी उतनी ही ज्यादा है।
आज ‘मन की बात’ की पूरी चर्चा को हमने कोरोना महामारी पर ही रखी, क्योंकि कोरोना आज हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। हमें इस बीमारी को हराना है।
आज भगवान महावीर जयंती भी है। इस अवसर पर मैं सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूँ।